आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से भले ही करीब-करीब देश उबर चुका है, लेकिन अब भी तीसरी लहर का खतरा टला नहीं है। दूसरी लहर जाने और लॉकडाउन हटने के बाद इस समय बड़ी संख्या में सैलानी घूमने निकल रहे हैं। पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ रोज देखी जा सकती है, लेकिन अगर आप भी आने वाले समय में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक बार फिर इस पर विचार करना चाहिए, क्योंकि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने चेतावनी दी है कि लोगों की घूमने की इस आदत के कारण देश में जल्द ही कोविड-19 की तीसरी लहर आ सकती है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और इंपीरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं के एक स्टडी की है, जिसमें कहा गया है कि काफी समय से घरों में बंद लोग, अब मौका मिलते ही बाहर निकल रहे हैं, जिसे रिवेंज ट्रेवल कहते हैं, उससे भारत में कोविड की तीसरी लहर आ सकती है। अगले साल फरवरी और मार्च के महीनों के बीच संक्रमण के मामले पीक पर पहुंच सकते हैं।
पिछले महीने पीयर-रिव्यू जर्नल ऑफ ट्रैवल मेडिसिन में छपी, स्टडी ने भारत में संभावित तीसरी कोरोना लहर पर घरेलू यात्रा के प्रभाव को मॉडल करने की मांग की। इसमें रिवेंज ट्रेवल में बढ़ोतरी से जुड़े संभावित जोखिमों की पहचान करने के लिए भी कहा गया है। आइसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव स्टडी करने वाले शोधकर्ताओं में शामिल हैं।
इसके लिए, रिसर्चर्स ने एक गणितीय मॉडल बनाया, जिसने भारत के एक काल्पनिक राज्य में क्या होगा, जो हिमाचल प्रदेश जैसा दिखता है। उन्होंने पहली और दूसरी लहर के दौरान यहां क्या हाल रहा और कैसे लोगों की भीड़ बढ़ने के बाद यहां माहौल बदल सकता है, इसकी स्टडी की। रिसर्चर्स ने ध्यान दिया कि भारत की दूसरी कोविड लहर गंभीर थी, लेकिन कम जनसंख्या घनत्व वाले छोटे राज्यों में इसका प्रभाव भी कम तेज था। इतना ही नहीं, हिमाचल प्रदेश जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में मामले देरी से चरम पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- अगले महीने आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, NIDM की रिपोर्ट में दिए ये सुझाव
इस टीम ने स्टडी में लिखा, “बेशक इससे लाभ होता है, क्योंकि भारत और दूसरी जगहों पर धीरे-धीरे सभी चीजें सामान्य हो गई और छुट्टियां बिताने वाली जगहों की घरेलू यात्रा न केवल विजिटर्स के लिए, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं के लिए भी फायदेमंद होती हैं, जो पिछले एक साल से ज्यादा समय से काफी तनाव में हैं।” उन्होंने आगे कहा, “आगंतुकों, निवासियों और स्थानीय अधिकारियों के बीच जिम्मेदारी की एक साझा भावना, पूरे देश के कल्याण की रक्षा करने की दिशा में एक लंबा सफर तय करेगी।”
शोधकर्ताओं का कहना है कि राज्य स्तर पर यात्रा प्रतिबंधों में ढील अपने आप में एक तीसरी लहर को जन्म दे सकती है। हालांकि, सामाजिक, राजनीतिक या धार्मिक कारणों से पर्यटकों या सामूहिक सभाओं के कारण जनसंख्या घनत्व में अचानक बढ़ोतरी तीसरी लहर को और गंभीर बना सकती है। हिमाचल प्रदेश के आंकड़ों से पता चलता है कि सामान्य छुट्टियों के मौसम में, पर्यटन राज्य में जनसंख्या 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। इन परिस्थितियों में, छुट्टियों के मौसम में थर्ड-वेव पीक 47 प्रतिशत तक बढ़ सकता है और ये दो हफ्ते पहले हो सकता है। उस परिदृश्य की तुलना में जहां प्रतिबंधों में ढील ऑफ-सीजन होती है।