तीन पूर्व विधायकों समेत सपा, कांग्रेस व बसपा के इन दिग्‍गजों ने थामा भाजपा का दामन

बीजेपी का दामन
पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद जानकारी देते महेंद्र पाण्डेय साथ में कैबिनेट मंत्री और पदाधिकारी गण।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश निकाय चुनाव से ठीक पहले आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्‍डेय ने विरोधी दलों को झटका देते हुए तीन पूर्व विधायकों समेत सपा, बसपा और कांग्रेस के कई दिग्‍गजों को पाट्टिका पहनाकर भाजपा में शामिल कर लिया। बीजेपी मुख्‍यालय पर इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने बताया कि बीजेपी में शामिल होने वालों में सपा के दो और कांग्रेस के एक पूर्व विधायक समेत सपा, कांग्रेस व बसपा के तमाम नेता शामिल हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के नए सदस्‍यों का स्‍वागत करते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां और नेतृत्व तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की संगठनात्क योजनाओं पर पूरे देश को विश्वास है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ की गतिशील सरकार काम कर रही है। नीति और नेतृत्व में विश्वास कर जो भी अच्छे लोग भाजपा के माध्यम से समाज की सच्ची सेवा करना चाहते है, उन्हें ससम्मान पार्टी स्थान दे रही है।

यह भी पढ़ें- सपा, बसपा के तीन पूर्व MLC भाजपा में शामिल, बुक्‍कल नवाब ने कहा सपा में कार्यकर्ताओं के साथ होता है अन्‍याय

यह हुए बीजेपी में शामिल

सपा से मोहनलालगंज की पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रा रावत, तमकुहीराज (कुशीनगर) से सपा के पूर्व विधायक डॉ. पीके राय, फाजिलनगर (कुशीनगर) से कांग्रेस की पूर्व विधायक शशि शर्मा, सपा के प्रदेश सचिव सोहनलाल त्यागी, बसपा की राष्ट्रीय प्रवक्‍ता रीतू सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष महोबा ममता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी अपराजिता सोनकर, जिला सहकारी बैंक बाराबंकी अध्यक्ष सपा के धीरेन्द्र वर्मा, प्रदेश सचिव सपा व महासचिव ऑल इण्डिया यादव महासभा से ललितपुर की अरूणा यादव, अम्बेडकरनगर से सपा के प्रदेश सचिव दया शंकर मद्धेशिया, अम्बेडकरनगर से पूर्व नगर पलिका अध्यक्ष ज्ञानवती मद्धेशिया, कन्नौज से बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय भारती, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कानपुर जयनारायण कुरील ‘मुकेश‘, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीरपुर एवं बुन्देलखण्ड व झारखण्ड के पूर्व बसपा कोर्डिनेटर सिद्ध गोपाल अहिरवार, पूर्व मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी लखनऊ, राष्ट्रीय सचिव सपा युवजन सभा नितेन्द्र यादव कानपुर महानगर, पूर्व ब्लाक प्रमुख बुलन्दशहर सपा के बलवीर भाटी, पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका महोबा सपा के विनोद सोनी भाजपा ज्‍वाइन करने वालों में शामिल रहें।

यह भी पढ़ें- मायावती के फैसले पर महेंद्र पाण्‍डेय ने पूछ बसपा में भाई के अलावा कोई ईमानदार कार्यकर्ता नहीं है

इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री तथा ज्वाइनिंग प्रभारी अशोक कटारिया, प्रदेश मंत्री एवं ज्वाइनिंग सहप्रभारी गोबिन्द नारायण शुक्ला, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, रीता बहुगुणा जोशी, प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव,  प्रदेश मीडिया सम्पर्क प्रमुख मनीष दीक्षित, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे, प्रदेश आईटी संयोजक संजय राय भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने किया दो IAS समेत पांच PCS अफसरों का तबादला, देखें किसी कहां मिली तैनाती