आरयू वेब टीम।
इंडिया ने तीसरे वनडे में विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत न्यूoजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। छह रन के निजी स्कोpर पर जीवनदान मिलने के बाद कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कोहली ने मोहाली में न्यूेजीलैंड ने पहले बल्ले”बाजी करते हुए टीम इंडिया को 286 रन का लक्ष्यl दिया था। शुरूआती झटकों से उबरते हुए जिसे भारतीय टीम ने दस गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। एक समय 199 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद लग रहा था कि न्यूएजीलैंड की टीम 220 रनों तक भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन अनिश्चिaतता से भरे इस खेल में जेम्स नीशाम (47 गेंद में 57) और मैट हेनरी (37 गेंद में नाबाद 39) के बीच नौवें विकेट की रिकार्ड 84 रन की साझेदारी ने स्कोnर 285 रनों तक पहुंचा दिया।
मैच में केदार जाधव (29 रन पर तीन विकेट) और अमित मिश्रा (46 रन पर दो विकेट) ने एक बार फिर जबरदस्तs गेंदबाजी की। हालांकि तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी तीन विकेट चटकाए लेकिन उन्होंने 10 ओवर में 75 रन भी खर्च कर दिए। जबकि जसप्रीत बुमराह ने 52 रन देकर न्यूaजीलैंड के दो विकेट लिए।
भारतीय बल्लेदबाजों की शुरुआत नहीं थी ठीक
लक्ष्यज के लिए मैदान पर उतरी इंडियन टीम की खराब शुरूआत ने एक समय इंडियन फैंस के माथे पर थोड़ी देर के लिए लकीर खींच दी थी। रोहित शर्मा सीरीज में एक बार फिर नाकाम साबित हुए वह 21 गेंद पर कुल 13 रन बनाकर टिम साउथी की बॉल पर एलबीडब्लू हो गए। अंजिक्याक रहाणे भी पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इन्हेंह मैट हेनरी ने कैच ऑउट कराया। दोनों बल्लेबबाजों के शुरूआत में ही आउट हो जाने के बाद कोहली ने धोनी के साथ मिलकर पारी को संभाला।
धोनी ने किए नौ हजार रन पूर, सिक्स उड़ाने में भी निकले सचिन से आगे
अपनी पारी में धोनी 196 वां छक्का लगाकर सचिन के 195 छक्केa से आगे निकल गए इसके साथ ही उन्हों ने अक्टूcबर 2015 के बाद लगाए अपने अर्द्धशतक के जरिए नौ हजार रन भी पूरे किए। मैच खत्म1 होने के बाद न्यू जीलैंड के कप्ताथन ने दोनों भारतीय बल्लेूबाजों की तारीफ की। इस मैच की जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। सीरीज का अगला यानी चौथा मैच रांची में 26 अक्तूबर को होगा।