आरयू वेब टीम।
पाकिस्तान लगातार अपनी गंदी हरकतें जारी रखे है। रविवार की गोलाबारी में हुई भारतीय जवानों की मौत को देशवासी भूले भी नहीं थे कि एक बार फिर उसने आज नापाक हरकत करते हुए गोलाबारी कर दी। जम्मू से सटे राजौरी में हुई पाक की गोलाबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गये। पाक की इन्हीं हरकतों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने तीनोंं सेना प्रमुख के साथ बैठक कर पाक और आतंकियों के विरूद्ध रणनीति बनाई है।
दूसरी तरफ पाक की ओर से पुंछ की घाटी में भी गोलाबारी चल रही है। पाकिस्तान की ओर से मोर्टार भी दागे गए है, पाक की इस हरकत का भारतीय जवानों ने करारा जवाब दिया है।
प्रधानमंत्री ने तीनों सेना प्रमुख के साथ की बैठक
सीमा पर संघर्ष विराम उल्लधंन की बढ़ती घटनाओं के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और वायु सेना उप प्रमुख बी एस धनोआ के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। सेना प्रमुखों ने प्रधानमंत्री को अपनी स्थिति और तैयारियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे। कहा जा रहा है कि बैठक में अहम फैसले भी लिये गये है। जिससे पाकिस्तान के साथ ही आतंकियों को सबक सिखाया जाएगा। हालांकि अभी किसी बड़े फैसले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
बता दें कि 29 सितम्बर को पाक कब्जे वाले कश्मीर में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद से पाक लगातार गोलाबारी कर रहा है। इस दौरान उसने करीब 60 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन भी किया है। पाक की इस हरकत से अब तक कई भारतीय सैनिकों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही भारतीय नागरिकों समेत दर्जनों सैनिक घायल भी हो गये।