पाक को 124 रनों से पीटकर भारत ने की विजयी शुरूआत

भारत

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क।

भारत ने आज चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में कट्टर विरोधी पाकिस्‍तान की टीम को 124 रन से पीटकर शानदार जीत दर्ज की। बर्मिंघम में भारत के 324 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तान टीम की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पहले 48 ओवर में 324 रन का लक्ष्य दिया। जिसे दोबारा बारिश होने के बाद बदलकर 41 ओवर में 289 रन कर दिया गया।

पाकिस्तानी टीम 33.4 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन बना सकी। वहाब रियाज चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आ सके। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पैर नहीं जमाने दिए। उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 3, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने 2-2 और भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट हासिल किया। युवराज सिंह को उनकी आक्रामक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने 32 गेंद पर शानदार 53 रन बनाए थे।

324 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए अजहर अली और अहमद शहजाद ने पारी की शुरुआत की। पहले विकेट के लिए बिना कोई विकेट गंवाए 4.5 ओवर में 22 रन जोड़े लेकिन इसी बीच एक बार फिर बारिश ने मैच में व्यवधान डाला। उस वक्त अजहर 12 और शहजाद 7 रन बनाकर खेल रहे थे। बारिश के कारण खेल रुका

इसके बाद पाकिस्तान के लिए लक्ष्य को दोबारा परिवर्तित किया गया है। पाकिस्तान को जीत के लिए 41 ओवर में 289 रन बनाने थे।  पाकिस्तान को पहला झटका नवें ओवर में लगा। भुवनेश्वर कुमार ने अहमद शहजाद को 12 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने 55 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। शहजाद के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए बाबर 13वें ओवर में उमेश की गेंद पर जडेजा को कैच दे बैठे। आजम ने 8 रन बनाए।

21वें ओवर में अर्धशतक जमाने वाले अजहर अली रविंद्र जडेजा की फिरकी में फंस कर पांड्या को कैच दे बैठे। अजहर ने 50 रन बनाए। इससे पहल अजहर ने  64 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। पाकिस्तान ने 22वें ओवर में अपने 100 रन पूरे किए।  अजहर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए शोएब मलिक ने स्कोर बोर्ड को तेज करने की कुछ कोशिश की। लेकिन 24 वें ओवर में रविंद्र जडेजा का एक शानदार थ्रो सीधे स्टंप्स पर लगा और मलिक को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। मलिक ने 9 गेंद में 15 रन बनाए।

मलिक के आउट होने के बाद मोहम्मद हफीज 28वें ओवर में 33 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर भुवी को कैच दे बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए इमाद खाता भी नहीं खोल पाए। पांड्या की गेंद पर केदार जाधव ने उन्हें लपक लिया। पारी के 30वें ओवर में पाकिस्तान 150 रन के पार पहुंचा लेकिन इसके बाद कप्तान सरफराज विकेट कीपर धोनी के हाथों में कैच दे बैठे। सरफराज ने 15 रन बनाए।  33वें ओवर में उमेश यादव ने लगातार दो विकेट लेकर पाकिस्तानी पारी को समेट दिया।

वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा की अगुआई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के वर्षा से प्रभावित 48 ओवर के ग्रुप बी मैच में तीन विकेट पर 319 रन बनाए। रोहित ने 119 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 91 रन की पारी खेलने के अलावा शिखर धवन (68) के साथ पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी। अंत में कप्तान विराट कोहली (नाबाद 81) और युवराज सिंह (53) ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 9.4 ओवर में 93 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

कोहली ने 68 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के जड़े जबकि युवराज ने 32 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का मारा। अंतिम समय में हार्दिक पंड्या ने सिर्फ छह रन में नाबाद 20 रन कूट दिए।

भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम चार ओवर में ताबड़तोड़ शाट खेलते हुए 72 रन बटोरे। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टास जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया जिसके बाद रोहित और धवन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलायी।

दोनों ने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और बायें हाथ के स्पिनर इमाद वसीम के सामने धीमी शुरुआत की। भारतीय टीम पहले पांच ओवर में सिर्फ 15 रन बना सकी जिसमें एकमात्र चौका रोहित ने आमिर पर जड़ा। रोहित अधिक धीमा खेले लेकिन लय में आने पर उन्‍होंने वसीम और हसन अली (70 रन पर एक विकेट) पर चौके मारे। भारत का स्कोर 9.5 ओवर में जब बिना विकेट के 46 रन था तो बारिश आ गयी जिसके कारण लगभग 50 मिनट तक खेल रुका रहा।

रोहित ने हसन पर चौके के साथ 11वें ओवर में टीम के 50 रन पूरे किए। रोहित ने शादाब खान (52 रन पर एक विकेट) पर छक्के के साथ 71 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। धवन ने तेज गेंदबाज वहाब रियाज पर लगातार तीन चौके मारे और फिर अगली गेंद में दो रन के साथ सिर्फ 48 गेंद में 50 रन पूरे किए। धवन ने शादाब पर छक्का जडा लेकिन इसी स्पिनर पर एक और छक्का जड़ने की कोशिश में बाउंड्री पर अजहर अली को कैच दे बैठे।

कप्तान विराट ने चौके के साथ 28वें ओवर में टीम के 150 रन पूरे किए। भारत का स्कोर हालांकि जब 33.1 ओवर में एक विकेट पर 173 रन था तो दोबारा बारिश आ गई और दोबारा मैच शुरू होने पर इसे 48 ओवर का कर दिया गया।

रोहित ने वहाब की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ रन गति में इजाफा करने की कोशिश की लेकिन कोहली के साथ तेज रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए।

रोहित ने जब रन पूरा करने के लिए कूद लगायी तो उनका बल्ला तो क्रीज पार कर गया लेकिन हवा में उठ गया जिस पर तीसरे अंपायर ने उन्हें रन आउट करार दिया। उन्होंने 119 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए।

युवराज ने वहाब पर चौके के साथ 38वें ओवर में भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। वह हालांकि अगले ओवर में भाग्यशाली रहे जब शादाब की गेंद हसन अली ने लांग आफ पर उनका कैच टपका दिया।

कोहली को हालांकि बल्लेबाजी में काफी परेशानी हो रही थी। युवराज जहां रंग में नजर आए वहीं कोहली को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा। आमिर ओवर के बीच में चोटिल होकर वापस लौट गए।

वहाब की गेंद पर कोहली को 43 रन निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला। युवराज ने इस बीच मोहम्मद आमिर पर चौका और हसन अली पर लगातार दो चौके मारे। हसन अली के 45वें ओवर में कोहली ने छक्के के साथ 58 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि इसी ओवर में युवराज ने दो चौके मारे।

कोहली ने वहाब के अगले ओवर में वहाब की लगातार गेंदों पर दो चौके और छक्का मारा जबकि युवराज ने भी इस ओवर में चौके के साथ सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। इसी ओवर में वहाब भी पैर में चोट के कारण वापस लौट गए। युवराज 49वें ओवर में हसन अली की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा हो गए। कोहली ने इस ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा।

हार्दिक पंड्या ने अंतिम ओवर की पहली गेंद में वसीम पर छक्के के साथ स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने अगली दो गेंद पर भी छक्के जड़े। कोहली ने अंतिम गेंद पर चौके के साथ पारी का अंत किया। वहाब काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 8.4 ओवर में 87 रन लुटा दिए। वसीम ने भी 9.1 एक ओवर में 66 रन खर्च किए।