आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ‘शक्ति स्थल’ पहुंचकर इंदिरा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि आज दी। वहीं पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने भी शनिवार को इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर अपनी दादी को नमन किया है। साथ ही वरुण ने दादी को यादकर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया है।
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट करते हुए कहा कि “नेतृत्व ही नहीं, उदारता भी, शक्ति ही नहीं मातृत्व भी, देश की मां और मेरी प्यारी दादी को उनकी जयंती पर मेरा शत शत नमन।” इसके साथ ही उन्होंने दादी के साथ अपने बचपन की दो तस्वीरों को भी शेयर किया है। जिसमें वो अपनी दादी इंदिरा गांधी के साथ नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- हार्ट अटैक से स्वस्थ लोगों की मौत पर वरुण गांधी ने जताई चिंता, “कोविड ने किया कितना असर, गहन शोध की जरूरत”
बता दें कि सांसद वरुण गांधी ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह आम लोगों से जुड़े हर मुद्दों पर लगातार ट्वीट करते रहते हैं। वह सरकार को असहज करने वाले सवाल भी उठाते हैं। पिछले दिनों उन्होंने किसानों से लेकर छात्रों तक की कई समस्याओं को ट्विटर माध्यम से प्रमुखता से उठाए हैं।
यह भी पढ़ें- इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, राहुल ने कहा, जिस भारत के लिए आपने सर्वस्व बलिदान दिया, उसे बिखरने नहीं दूंगा
नेतृत्व ही नहीं उदारता भी, शक्ति ही नहीं मातृत्व भी, देश की माँ और मेरी प्यारी दादी को उनकी जयंती पर मेरा शत शत नमन।🙏 pic.twitter.com/s7dS6RBFMd
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 19, 2022