आरयू वेब टीम। आईपीएल 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है। इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन के मैचों को दो समय निर्धारित हुए हैं। दिन का पहला मैच दोपहर 3.30 बजे और दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मैचों का टाइम और तारीख तय हो चुके हैं। आईपीएल ने ट्विटर पर इस सीजन के शेड्यूल को शेयर किया है। सीजन का पहला मैच 26 मार्च को सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है।
यह भी पढ़ें- अब TATA ग्रुप होगा IPL का टाइटल स्पॉन्सर, VIVO की छुट्टी
यह मुकाबला 27 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित होगा। इस सीजन में शामिल हुईं दो नई टीमें लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस 28 मार्च को आमने-सामने होंगी। ये दोनों ही टीमें अपना पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगी। इस सीजन का आखिरी लीग मैच 22 मई को खेला जाएगा। यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आयोजित होगा। यह मैच भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।