IPS अफसर की मिर्जापुर से वोटर आइडी बनने पर अमिताभ ठाकुर ने उठाए सवाल

अमिताभ ठाकुर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने बिना निवास किए आइपीएस अफसर अभिनंदन सिंह का मिर्जापुर से वोटर आइडी बनने के मामले पर सोमवार को सवाल उठाया हैं। पूर्व आइपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कुछ दिन पहले अभिनंदन सिंह के मूल रूप से ग्राम डबक, थाना जमालपुर, मिर्जापुर के निवासी होने के बाद भी एसपी मिर्जापुर के रूप में तैनाती के संबंध में जानकारी होने पर कार्रवाई की मांग की थी।

आज अमिताभ ठाकुर ने पत्रकारों से कहा कि मिर्जापुर के राजस्व विभाग द्वारा भेजी रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनंदन सिंह और उनका परिवार उस गांव में निवास नहीं करता है, लेकिन इसके बाद भी गांव के मतदाता सूची के क्रमांक संख्या 324 370 और 318 पर उनके, उनके पिता और माता का नाम अंकित है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 19 के अनुसार किसी व्यक्ति के वोटर बनने के लिए सामान्य रूप से उस स्थान का निवासी होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें- अमिताभ ठाकुर ने चुनाव आयोग से की योगी आदित्यनाथ की शिकायत, लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

ऐसे में जब स्वयं राजस्व विभाग ये मान रहा है कि अभिनंदन सिंह उस गांव में निवास नहीं करते थे, तो वहां से उनका वोटर आइडी बनना अपने आप में गंभीर सवाल है। इसीलिए अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेटर भेजकर इस पूरे मामले की जांच कराने तथा अभिनंदन सिंह को मिर्जापुर से अन्य जगह ट्रांसफर किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- अमिताभ ठाकुर की मांग, PCS-J परीक्षा में हुई धांधली, FIR दर्ज कर हो CBI जांच