आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। आइपीएस अफसर सुरेंद्र दास का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ लखनऊ के भैसाकुंड में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सुरेंद्र दास को अंतिम विदाई देने के लिए डीजीपी ओम प्रकाश सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र सिंह, सांसद जगदंबिका पाल के अलावा पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी व नेता मौजूद रहें। सुरेंद दास को मुखाग्नि उनके बड़े भाई नरेंद्र दास ने दी। वहीं पति के अंतिम दर्शन करने उनकी पत्नी भी भैसाकुंड पहुंचीं थी।
आज तड़के सुरेंद्र दास के मूल निवास बलिया के भरौली गांव से उनके परिवारीजन और ग्रामीण पीजीआइ के एकता नगर स्थित आवास पर पहुंचें। पहले से ही मातम पसरे घर में ग्रामीणों और परिजनों के पहुंचने पर रोने-पीटने की आवाज और तेज हो गयी।
सैकड़ों लोगों के अंतिम दर्शन करने के बाद पूर्वान्ह करीब 11 बजे उनकी शव यात्रा निकाली गयी। भैसाकुंड पहुंचने पर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए शव को कुछ समय वहीं पर रखा गया। जिसके बाद डीजीपी ओम प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी लखनऊ कौशलराज शर्मा समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों, योगी सरकार के मंत्री, नेता व अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पुलिस के जवानों ने उन्हें सलामी दी। इस दौरान एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी समेत अन्य पुलिसकर्मियों व लोगों ने शव को कंधा देकर चिता तक पहुंचाया।