आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। नियुक्ति की मांग को लेकर आठ दिनों से ईको गार्डेन में आमरण अनशन कर रहे बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों ने सोमवार की दोपहर अपना आमरण अनशन स्थागित कर दिया है। पुलिस व प्रशासन के आश्वासन के बाद अनशनकारियों ने ये कदम उठाया। हालांकि सीएम से मिलने और नियुक्ति की मांग पर अड़े अभ्यर्थियों ने क्रमिक अनशन जारी रखने का ऐलान किया है। वहीं दूसरी ओर आज सुबह आमरण अनशन कर रही शिखा राय और संजय सिंह की हालत बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- नियुक्ति के लिए अब आमरण अनशन पर बैठे बीएड टीईटी के अभ्यर्थियों ने किया ये ऐलान
अनशन कर रहे मान बहादुर सिंह चंदेल ने बताया कि आज एएसपी पूर्वी सर्वेश्र कुमार मिश्रा और एडीएम प्रशासन के अनशनस्थल पर आकर अनुरोध करने पर आमरण अनशन स्थागित किया गया है। अधिकारियों के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलवाने के लिखित आश्वासन पर अभ्यर्थियों ने ये फैसला लिया है।
आश्वासन के अनुसार अगर 13 मई तक उन लोगों के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं करायी गयी तो वह लोग दोबारा से आमरण अनशन शुरू कर देंगे। हालांकि सीएम से नहीं मिलने तक उन लोगों का क्रमिक अनशन जारी रहेगा।
वहीं अभ्यर्थी राहुल गुप्ता ने बताया कि योगी सरकार लगातार उन लोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है। जिसके के चलते कभी उन लोगों को लाठियों से पीटा जा रहा है तो कभी जेल भेजा जा रहा है। सरकार की इसी नाइंसाफी के बीच सोमवार को आमरण अनशन पर बैठी अभ्यर्थी शिखा राय और प्रशांत सिंह की हालत काफी नाजुक हो गयी। जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- टीईटी 2017 का संशोधित रिजल्ट जारी, अब हो सकेगी 68,500 शिक्षकों की भर्ती