जगह-जगह हो रहा भ्रष्‍टाचार, लूट-हत्‍या भी रोक पाने में योगी सरकार पूरी तरह फेल: ओपी राजभर

ओपी राजभर को सुरक्षा
ओम प्रकाश राजभर। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/गोरखपुर। यूपी की कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर हमला बोला है। राजभर ने कहा कि जगह-जगह भ्रष्टाचार हो रहे हैं, लूट, हत्या जैसी वारदातों को रोक पाने में योगी सरकार पूरी तरह से असफल है। अब योगी सरकार अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश में प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की बात कर रही है।

ओम प्रकाश राजभर ने आज गोरखपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश में बढ़ते अपराध पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तो कहा था कि उत्‍तर प्रदेश को गुंडा मुक्‍त बनाएंगे, लेकिन लगता है कि गुंडा मुक्‍त नहीं बल्कि गुंडा युक्‍त प्रदेश बन चुका है।

इस दौरान राजभर ने केंद्र सरकार को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि कोरोना की वजह से हजारों लोग मर गए और करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार तमाशा देख रही है। सरकार बनने से पहले बीजेपी झूठ पार्टी ने कहा था कि भारत को सोने की चिड़िया बनाएंगे तो लोगों को लगा कि भारत सही में सोने की चिड़िया बन जाएगी तो भाजपा की सरकार बन गई। फिर भारत को विश्‍व गुरु बनाने की बात कही तो विश्‍वगुरु नहीं बना पाए। अब भारत को आत्मनिर्भर बनाने की बात कह रहे हैं। वहीं बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर ओमप्रकाश ने कहा कि हम भाजपा को हराने के लिए किसी भी स्तर तक जाने को तैयार है।

यह भी पढ़ें- राजभर का योगी सरकार पर हमला, अपराधी बेलगाम, गरीबों की कही नहीं हो रही सुनवाई

राजभर ने आगे कहा कि अब सुशांत की मौत और कंगना रनौत को लेकर चल आए हैं। सुशांत की मौत से बेरोजगार को क्या मतलब है, किसानों का क्या मतलब है। बॉलीवुड फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के मामले में कंगना रनौत के कूदने की वजह को लेकर ओमप्रकाश ने कहा कि देश के युवाओं को भटकाने के लिए बीजेपी मोहरा छोड़ती है। उन्होंने कहा कि ये जनता के दिमाग को भरमाने की साजिश है, ताकि देश की जनता महंगाई रोजगार और भ्रष्टाचार को लेकर बात न करे।

गौरतलब है कि ओपी राजभर को सुबह दस बजे मिर्जापुर वार्ड के पार्षद सौरभ विश्वकर्मा के घर जाना था। सपा नेता सौरभ और उसके भाई चंदन विश्वकर्मा को बीते दिनों पुलिस ने अवैध असलहा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। प्रशासन ने रविवार की सुबह पूरे मिर्जापुर इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर बड़ी संख्या में पुलिस फोस तैयात कर दिया।

यह भी पढ़ें- कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर ओपी राजभर का सीएम योगी पर हमला, ब्‍यूरोक्रेट्स चला रहें सरकार, डिप्‍टी CM व कैबिनेट पर भरोसा नहीं