जल्‍द निस्‍तारित होंगी, सृष्टि, स्‍मृति व जनेश्‍वर इन्क्लेव की समस्याएं, LDA VC ने बैठक कर आवंटियों को आश्‍वासन तो अफसरों को दिए निर्देश, XEN को फटकारा भी

सृष्टि स्‍मृति जनेश्‍वर इन्क्लेव
अफसर व आवंटियों के साथ बैठक करते एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सालों से परेशानी झेल रहे कुर्सी रोड स्थित सृष्टि, स्‍मृति व जनेश्‍वर इन्‍क्‍लेव अपार्टमेंट के आवंटियों की समस्‍याएं शायद जल्‍द ही निस्‍तारित हो जाए। सोमवार को तीनों अपार्टमेंट के आवंटियों के साथ बैठक कर एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने उन्‍हें ऐसा ही आश्‍वासन दिया है। वीसी ने अपने मातहत अफसरों को बचे कामों को जल्‍द से जल्‍द निस्‍तारित करने का निर्देश दिया है। साथ ही वीसी ने सृष्टि अपार्टमेंट में पेटिंग जैसे छोटे कामों को भी इंजीनियर स्‍तर से काफी समय से पूरा नहीं कराए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जोन पांच के अधिशासी अभियंता केके बंसला को फटकार भी लगाई है।

काफी समय से लगातार शिकायतें सामने आने के बाद आज उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार ने तीनों अपार्टमेंट के रेजिडेंट एसोसिएशन व योजना के काम देख रहे इंजीनियरों के साथ लंबी बैठक की। जिसमें निर्देश देते हुए वीसी ने कहा कि इन अपार्टमेंट्स में किए जाने वाले जिन कामों का टेंडर हो गया है, उसमें तत्काल काम शुरू करवाया जाए। वहीं, बचे कामों का एस्टीमेट 20 दिसंबर तक तैयार कर इन्हें भी स्वीकृत करा लिया जाए, जिससे कि आवंटियों द्वारा बताये गए काम जल्द से जल्द पूरे कराए जा सकें।

यह भी पढ़ें- गजब! LDA ने बेच दी सृष्टि, स्‍मृति व सुलभ आवास को जोड़ने वाली सड़क, नाराज आवंटियों ने प्रदर्शन कर उठाएं सवाल, दी ये चेतावनी

बैठक के दौरान रेजिडेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपाध्यक्ष के समक्ष अपनी समस्‍याएं रखीं, जिनमें मुख्य रूप से जलभराव, सीपेज, पावर बैकअप, अग्निशमन यंत्रों के रख-रखाव, सीसीटीवी, पार्किंग निर्धारण की मांग शामिल थी।

इस पर अक्षय त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपार्टमेंटों में मॉकड्रिल कराकर फायर फाइटिंग सिस्टम और पावर बैकअप की जांच करा ली जाए। इसके अलावा बेसमेंट-कॉमन फ्लोर में जलभराव, जल निकासी, सीपेज व सीलन आदि समस्याओं को दूर करने के लिए टेंडर कराकर काम कराया जाए, जिसका एस्टीमेट हर हाल में एक सप्ताह में तैयार कराके स्वीकृत करा लिया जाए।

यह भी पढ़ें- एलडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात कर सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटियों ने बताईं समस्याएं, बोले दो साल से दे रहें प्रार्थना पत्र, इंजीनियर नहीं दे रहें ध्यान

वहीं अपार्टमेंट परिसरों की सुरक्षा निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने का काम भी एक महीने में पूरा करा लिया जाए। इसी के साथ कैंपस में कांटेदार तारों की बाड़ लगवाने का काम भी जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाए।

पार्किंग निर्धारण के संबंध में उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 15 दिनों के अंदर पार्किंग में नंबरिंग, साइन बोर्ड और रिफ्लेक्टर स्ट्रिप लगवाने का काम करा लिया जाए।

दस महीने पहले वीसी ने दिए जांच के निर्देश, आज तक नहीं हुई, कल होगी

वहीं बैठक में सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटियों ने बीते 23 फरवरी को तत्‍कालीन एलडीए वीसी व डीएम अभिषेक प्रकाश द्वारा किए गए निरीक्षण की बात एलडीए वीसी के सामने आज उठाई। आवंटियों ने कहा कि अभिषेक प्रकाश ने इंजीनियरों को मानकों के विरूद्ध बनाई गयी सीसी रोड व बेसमेंट के छत की निर्माण गुणवत्‍ता की जांच कराने का निर्देश दिया था, जिसे आजतक पूरा नहीं कराया गया। इस बारे में सचिव ने चीफ इंजीनियर इंदू शेखर से सवाल करते हुए कल ही विशेषज्ञों की टीम भेजकर जांच कराने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें- एलडीए VC ने किया सृष्टि-स्‍मृति अपार्टमेंट का निरीक्षण, घटिया निर्माण व कमियां देख हुए नाराज, दिए जांच के आदेश, डेडलाइन की तय, मासूमों के चेहरे पर भी बिखेरी मुस्‍कान

शराब की दुकानें हटाने के लिए अबकारी को लेटर लिखेगा एलडीए

बैठक में सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटी विवेक शर्मा ने अपार्टमेंट के ठीक सामने ही स्थित शराब की दुकानों से होने वाली अराजकता व समस्‍याओं की ओर भी अधिकारियों का ध्‍यान आकर्षित किया। जिस पर सचिव ने आश्‍वासन दिया कि बीयर, अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान को विस्‍थापित कराने के लिए एलडीए की ओर से आबकारी विभाग को पत्र लिखा जाएगा।

वहीं शराब की दुकान के पास में ही स्थित बारात घर की वजह से देर रात तक बजने वाले डीजे व शोर-शराबे को देखते हुए एलडीए के अधिकारियों ने पुलिस कमिश्‍नर को भी पत्र लिखने की बात आवंटियों से कही है।

यह भी पढ़ें- LDA उपाध्‍यक्ष ने जनेश्‍वर इन्क्लेव का दौरा कर दिए निर्देश, पड़ोसी आपर्टमेंट के आवंटियों ने कहा, वीसी को गुमराह कर रहे मातहत, बताई ये वजह

एजेंसी नहीं करे काम तो दर्ज कराएं मुकदमा

बैठक के दौरान रेजिडेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लिफ्टों के रख-रखाव के संबंध में भी शिकायत की। इस पर सचिव पवन कुमार गंगवार ने कहा कि लिफ्ट का काम अति आवश्यक स्थिति में कराया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता के.के. बंसला को निर्देशित किया कि लिफ्ट की ए.एम.सी का काम देखने वाली एजेंसी को लीगल नोटिस भेजा जाए। इसके बाद भी अगर एजेंसी द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए।

यह भी पढ़ें- जागी उम्‍मीद: पारिजात अपार्टमेंट का निरीक्षण कर एलडीए वीसी ने सालों से परेशान आवंटियों से जानीं समस्‍याएं, दिलाया भरोसा

इस दौरान मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह द्वारा बताया गया कि अपार्टमेंट में क्लब हाउस का काम कराने के लिए टेंडर आ गए हैं। इसका काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके अलावा अपार्टमेंट के कॉमन एरिया की लाइट के लिए सोलर पैनल भी लगवाए जाएंगे।

बैठक में वीसी, सचिव व चीफ इंजीनियर के अलावा सृष्टि अपार्टमेंट रेजिडेंट एसोसिएशन से विवेक शर्मा व अनुपम गुप्ता, स्मृति अपार्टमेंट से विकास सिंह, अशोक तिवारी के अलावा जनेश्‍वर इन्क्लेव से गौरव अवस्थी और आलोक कुमार चौबे समेत अन्‍य पदाधिकारी व एलडीए के इंजीनियर उपस्थित रहें।