अदब के शहर में जमकर खेली गयी होली, विदेशी मेहमान भी हुए रंगों में सराबोर, तस्‍वीरों में देखें होली के खास रंग

लखनऊ में होली

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। अदब के शहर लखनऊ में गुरुवार को रंगा का त्‍योहार होली पूरे उत्‍साह और उमंग के साथ मनाया गया। होलिका दहन के बाद से ही नवाबों के शहर में पानी वाले रंग के साथ ही अबीर व गुलाल से रात तक होली खेली जाती रही।

लखनऊ में होली

पुराने लखनऊ में जगह-जगह होली का जुलूस भी निकाला गया। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अफसर भी खास सतर्कता बरते हुए थे।

लखनऊ में होली

वहीं पुराने लखनऊ के चौक, ठाकुरगंज, हजरतगंज, अमीनाबाद सहित लगभग सभी इलाकों के अलावा गोमतीनगर, महानगर, इंदिरानगर जैसे पॉश क्षेत्रों में भी जमकर लोगों ने एक दूसरे को रंगों से सराबोर किया।

लखनऊ में होली

इस दौरान कई जगाहों पर विदेशी मेहमान भी पूरे उत्‍साह के साथ रंगों के त्‍योहार को इंज्‍वॉय करते नजर आएं। दूसरे देशों से आए मेहमानों ने रंग खेलने के साथ इस पल को कमरे में भी कैद करते रहे।

लखनऊ में होली

साथ ही आज युवकों के अलावा युवतियों ने भी रंगों के त्‍योहार खुलकर मनाया। वहीं बच्‍चों में इसको लेकर अलग ही दीवानगी देखने को मिली। कई जगाहों पर फूलों से भी होली खेली गयी।

लखनऊ में होली