आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। पुंछ के सवजियान इलाके में मिनी बस हादसे का शिकार होकर खाई में गिर गई। बस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 लोग घायल हो गए। वहीं सूचना पर पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान शुरू कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गली मैदान से पुंछ के लिए जा रही एक मिनी बस (रजिस्ट्रेशन नंबर-JK12 1419) सीमावर्ती क्षेत्र सावजियां के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। अधिकारियों ने बताया कि बस में 30 से 36 यात्री बैठे थे। हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 25 घायलों में से कई की हालत गंभीर है। हालात को देखते हुए मौतों की संख्या बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है।
उपराज्यपाल ने की मुआवजे की घोषणा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। पुंछ में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की गई है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हर मृतक के परिवार के सदस्यों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की राहत की घोषणा की है। इसके साथ ही अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- गैस सिलेंडर लादे ट्रक ने मारी बस को टक्कर, 15 की मौत, सड़क पर बिखरे यात्रियों के शव
बता दें कि कटरा से दिल्ली आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस कटरा में हादसे का शिकार हो गई थी। इस बस से एक दूसरी बस टकरा गई थी। इस हादसे में पांच साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस सड़क हादसे में भी 15 से अधिक लोग जख्मी हुए थे।