तंगधार में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, आतंकी ढेर

आतंकी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में आंतकी अपने नापाक इरादों को अंजाम देने से बाज नहीं रहे हैं। आए दिन सीमा पर घुसपैठ की कोशिश हो रही है। इसी क्रम में आज एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के तंगधार इलाके में आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सेना के जवानों ने ऐसा नहीं होने दिया। इस दौरान सेना ने एक आतंकी को मार गिराया गया।

मिली जानकारी जे अनुसार शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा की तंगधार में कुछ आतंकवादियों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सतर्क भारतीय जवानों ने न सिर्फ उनकी साजिशों को नाकाम कर दिया। घुसपैठ की कोशिश के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसपर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दहशतगर्दों पर फायरिंग की, जिसमें एक आंतकी ढेर हो गया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में CISF की बस पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, दो घायल, अलग-अलग मुठभेड़ में छह आतंकी भी ढेर

इससे पहले, 19 मई को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला जिले में वाइन शॉप पर हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों और इसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि बुर्का पहने एक आतंकवादी ने बारामूला के दीवान बाग इलाके में स्थित एक वाइन शॉप पर 17 मई को ग्रेनेड से हमला किया था। इसके बाद वह बाइक पर इंतजार कर रहे साथी के साथ मौके से फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LOC पर माइन ब्लास्ट, सेना के तीन जवान घायल