उधमपुर के सब्‍जी बाजार में धमाका, एक की मौत, 15 घायल

बाजार में धमाका

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के सलाथिया चौक सब्‍जी बाजार में बुधवार को एक ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हैं। घटना के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर सभी का इलाज जारी है। अभी तक ब्लास्ट के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में यह ब्लास्ट बुधवार को दोपहर के वक्त है। धमाके की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोगों और पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। अभी तक की जांच में पता चला है कि यह विस्फोट एक सब्जी विक्रेता की रेहड़ी में हुआ था। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी इस ब्लास्ट की जानकारी दी है। वह डीसी इंदू चिब के संपर्क में हैं। पुलिस और प्रशासन को इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर के बाजार में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया ग्रेनेड अटैक, जवानों समेत 20 घायल, नागरिक की मौत

मौके पर पुलिस बम निरोधक दस्ता और एफएसएल की टीम ब्लास्ट की वजह तलाशने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार यह किस तरह का ब्लास्ट है। वहीं, पुलिस आतंकी हमले के एंगल से भी इस ब्लास्ट की जांच कर रही है।

बता दें कि तीन दिन पहले श्रीनगर के अमीराकदल इलाके के संडे बाजार में रविवार शाम (छह मार्च) को आतंकियों के ग्रेनेड हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई थी, जबकि 23 घायल हो गए थे। इनमें एक पुलिसकर्मी और 17 महिलाएं शामिल थीं। उस दिन शाम के वक्त आतंकियों ने अमीराकदल इलाके में तैनात सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका था। ग्रेनेड रोड पर जाकर गिरा और इसके फंटने से जो छर्रे निकले वह आसपास से गुजर रहे लोगों को जा लगा।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद, आतंकी भी ढेर