आरयू वेब टीम। दुनियाभर में रह-रहकर आ रहे भूकंप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में आज तीन राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बुधवार, 12 अप्रैल को बिहार, पश्चिम बंगाल के बाद जम्मू-कश्मीर में भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिससे दहशत में आए लोग घरों से निकल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए, हांलाकि इस भूकंप से जानमाल की कोई हानि नहीं हुई।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 10:10 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप के झटके मसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर में आए इस भूकंप की गहराई करीब दस किलोमीटर रही। हालांकि इस भूकंप से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
इससे पहले बिहार के अररिया जिले में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अररिया में आज भोर में करीब 5.35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की गहराई दस किलोमीटर थी।
यह भी पढ़ें- अब देश के इन दो राज्यों में आया भूकंप, लोगों में दहशत
वहीं बुधवार तड़के पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी इतनी ही तीव्रता का एक और भूकंप आया। सिलीगुड़ी से 140 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आए भूकंप के झटकों की सूचना सबसे पहले नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी थी। एनसीएस ने कहा कि भूकंप बुधवार को भोर में 5:35 बजे आया। कोई नुकसान नहीं हुआ।