आरयू वेब टीम। देश के अलग-अलग हिस्से में रह-रहकर आ रहे भूकंप का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर में रविवार को फिर से धरती हिली। आज सुबह 5:15 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सभी अपने घरों से बाहर आ गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है।
इसके बारे में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था। जम्मू-कश्मीर में आज आए भूकंप के झटके बंदीपुरा, सोपोर, बारामूला और गांदरबल के इलाकों में महसूस किया गया। जिससे डरे लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
जम्मू-कश्मीर में लगातार आ रहे भूकंप और प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सभी 20 जिलों में अत्याधुनिक आपातकालीन संचालन केंद्र (ईओसी) स्थापित करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें- भूकंप के झटके से हिला दिल्ली-NCR, कश्मीर घाटी में भी कांपी धरती
वहीं कल तड़के अफगानिस्तान में भी भूकंप आया था और इसकी भी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई थी। अफगानिस्तान में आए इस भूंकप का केंद्र धरती से 210 किलोमीटर नीचे और फायजाबाद से 97 किलोमीटर साउथ-ईस्ट में था।
इससे पहले प्रशांत महासागर के एक दूरस्थ हिस्से में सोमवार को 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था, लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप से करीब 900 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में केर्माडेक द्वीप के पास 49 किलोमीटर की गहराई पर आया था।