श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में मारा गया लश्कर का आतंकवादी सलीम पर्रे

आतंकी मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के मंसूबों पर जवान पानी फेरने में लगे हैं। इसी क्रम में सोमवार को श्रीनगर पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकवादी सलीम पर्रे को मार गिराया। यह जानकारी आइजीपी कश्मीर की ओर से मीडिया को दी गई है।

दूसरी ओर बीएसएफ ने जम्मू संभाग के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। जवानों ने एक घुसपैठिए को मार गिराने में सफलता पाई है। पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की ये दूसरी साजिश रची गई। इससे पहले कश्मीर संभाग के कुपवाड़ा में आतंकी ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जिसे सेना के जवानों ने मार गिराया था।

यह भी पढ़ें- JK: पुंछ इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान JCO समेत पांच जवान शहीद

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को श्रीनगर में पन्था चौक इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे और पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।

पुलिस ने बताया था कि मारे गए आतंकवादियों में से एक जेवान इलाके में 13 दिसंबर को पुलिस बस पर हुए हमले में शामिल था। उस हमले में तीन पुलिस कर्मी मारे गए थे और 11 अन्य घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ में जैश के छह आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी घायल