आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार को एक बस बड़े हादसेे का शिकार हो गई। बस के गहरी खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों को एयरलिफ्ट के जरिए इलाज के लिए जम्मू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेके02डब्लू 0445 नंबर की यह बस लूरन से पुंछ जा रही थी। इसी बीच बस ड्राइवर का संतुलन गाड़ी पर से खो गया और वह बस नहीं संभाल पाया, जिसके बाद बस खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने शवों को बस से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: अमरनाथ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 16 की मौत, 19 घायल
इस दुर्घटना में कई यात्री घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। खबरों की मानें तो मृतकों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है। पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। फिलहाल देखने से यह लग रहा है कि यह दुर्घटना बस के अनियंत्रित होने के कारण हुई है। अन्य बिंदू को भी ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
11 dead in #Poonch bus accident, several injured At least 11 passengers died and several others were injured in a road accident in Mandi tehsil of Poonch district of Jammu and Kashmir on Saturday.#Kashmir pic.twitter.com/WPmGsL7dEY
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) December 8, 2018
यह भी पढ़ें- यात्रियों से भरी बस सतलुज के किनारे खाई में गिरी, 28 शव बरामद