आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। ये मुठभेड़ आज सुबह चौगाम इलाके में शुरू हुई थी।
जानकरी के अनुसार आतंकवादियों की पहचान ब्रारी पोरा के सज्जाद अहमद चेक और पुलवामा के राजा बासित नजीर के रूप में हुई है। फिलहाल नामों की अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है। रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबलों को खुफिया तंत्रों से इलाके में आतंकियों की मौजूदी की सूचना मिली थी, जिसके सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। जिसपर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। और मुठभेड़ शुरू हो गई। वहीं मुठभेड़ को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया कि, “शोपियां में चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
इस संबंध में कश्मीर आइजीपी विजय कुमार ने बताया, ‘शोपियां के चौगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए हैं। एक आतंकी ग्रेनेड हमला करने और आम नागरिकों की हत्या में भी शामिल था। अन्य आतंकी हाल ही में शामिल हुआ था।’
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी
बता दें कि इससे पहले कल अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि वह एक पुलिस निरीक्षक, भाजपा कार्यकर्त और अन्य की हत्या में शामिल था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के अरवानी इलाके के मुमनहाल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।