आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार के तमाम प्रयासों, दावों व लॉकडाउन टू शुरू होने के बावजूद कोविड-19 (कोरोना वायरस) लगातार उत्तर प्रदेश में अपना दायरा बढ़ाता जा रहा है। गुरुवार को अब तक इस महामारी से अछूते रहे कन्नौज, मैनपुरी, उन्नाव व संतकबीरनगर में कोरोना वायरस ने जहां दस्तक दी है।
वहीं राजधानी लखनऊ में आज लगातार दूसरे दिन बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव के मिलने के चलते इनकी संख्या अकेले लखनऊ में ही सौ तक पहुंच गयी है। कल 31 के बाद आज 25 नए संक्रमितों के मिलने पर लखनऊ ने नोएडा को संख्या के मामले में पीछे छोड़ते हुए सौ का आंकड़ा छू लिया है। हालांकि आज नोएडा में भी 12 नए संक्रमित मिलें हैं, लेकिन इसके बाद भी वहां अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या लखनऊ से आठ कम 92 ही है।
यह भी पढ़ें- PM मोदी का बड़ा ऐलान, “तीन मई तक लागू रहेगा लॉकडाउन, देशवासियों से सात बातों का ध्यान रखने को कहा”
कोरोना वायरस के प्रकोप के मामले में यूपी के जिलों में मात्र आगरा लखनऊ से आगे चल रहा है। आज आगरा में 18 नए संक्रमित मिलने के बाद अब वहां कोविड-19 से संक्रमितों की कुल संख्या 167 हो गयी है। इसके अलावा आज फिर आगरा में कोरोना वायरस के चलते एक संक्रमित की मौत हुई है। इसके साथ ही अकेले आगरा में ही अब तक पांच लोगों की कोरोना वायरस के चलते जान जा चुकी है, जबकि पूरे उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस के चलते जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है।
यूपी के 15 जिलों में आज मिलें 82 नए मामले
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार शाम दी गयी जानकारी के अनुसार आज यूपी के 15 जिलों में कोरोना वायरस के कुल 82 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इन नए मामलों के साथ ही अब यूपी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर आठ सौ पांच हो गयी है। इनमें से 471 मामले जमातियों उनके रिश्तेदार, परिचित व किसी अन्य वजहें से उनके संपर्क में आए लोगों से संबंधित हैं।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: लखनऊ में कोरोना से पहली मौत, 31 नए मामले भी मिलें, KGMU की जांच में कुल 45 पाए गए पॉजिटिव
आज सबसे ज्यादा लखनऊ में 25 नए संक्रमित मिलें हैं। इसके अलावा आगरा में 18, लखीमपुर खीरी में 12, गाजियाबाद में एक, पीलीभीत में चार, जौनपुर में एक, बागपत में एक, मेरठ में चार, फिरोजाबाद में दो, बिजनौर में चार, बदायूं में दो, उन्नाव में एक, कन्नौज में चार संतकबीर नगर में एक व मैनपुरी में दो नए मामलें मिलें है।
आगरा में पांच समेत यूपी में अब तक 13 की मौत
आगरा में कोरोना वायरस के चलते आज पांचवीं मौत होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित होकर जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है। इनमें आगरा के पांच लोगों के अलावा मुरादाबाद में दो, लखनऊ, बस्ती, मेरठ, वाराणसी, बुलंदशहर तथा कानपुर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- UP में शुरू हुई COVID-19 की पूल टेस्टिंग, संक्रमण से मौत होने पर अब कराया जाएगा “डेथ ऑडिट”
यूपी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार शाम तक उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में मिले कोरोना के कितने-कितने संक्रमित-
आगरा में सबसे ज्यादा 167,
लखनऊ में 100,
नोएडा में 92,
मेरठ में 69,
सहारनपुर में 53,
गाजियाबाद में 28,
फिरोजाबाद में 27,
शामली व कानपुर शहर में 22-22,
मुरादाबाद में 21,
बस्ती में 16,
हापुड़ व बागपत में 15-15,
यह भी पढ़ें- प्रेसवार्ता में बोले राहुल, “सिर्फ लॉकडाउन से नहीं हारेगा कोरोना, मोदी सरकार को दिए सुझाव, जनता से भी कि एकजुट होने की अपील”
सीतापुर में 14,
बिजनौर में 13,
बुलंदशहर में 12,
अमरोहा में दस,
वाराणसी में नौ,
संभल, बरेली, रामपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़ व महाराजगंज में छह-छह,
जौनपुर, गाजीपुर, औरैया व मुजफ्फरनगर में पांच-पांच,
कन्नौज, लखीमपुर खीरी, बदायूं, हाथरस व मथुरा में चार-चार,
कासगंज में तीन,
मैनपुरी, पीलीभीत, बांदा, हरदोई, मिर्जापुर, रायबरेली व कौशांबी में दो-दो,
जबकि उन्नाव, संतकबीरनगर, इटावा, शाहजहांपुर, बाराबंकी, प्रयागराज व भदोही में अब तक एक-एक कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले सामने आएं हैं।