आरयू वेब टीम। छात्रनेता व अपनी भाषाशैली को लेकर देशभर में पहचाने जाने वाले कन्हैया कुमार मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। नई दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद कन्हैया कुमार ने पत्रकारों से बात की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है जो महात्मा गांधी, अंबेडकर, भगत सिंह के सिद्धांतों को आगे लेकर चलेगी। भारतीय होने के इतिहास होने को केवल कांग्रेस पार्टी ही समेटे हुए है।
मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कन्हैया ने कहा कि विपक्ष कमजोर होता है तो सत्ता निरंकुश हो जाती है, जो पार्टी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है, अगर उसे नहीं बचाया गया, अगर बड़े जहाज को नहीं बचाया गया तो छोटी कश्तियां भी नहीं बचेंगी।
यह भी पढ़ें- लिटरेरी फेस्टिवल में पहुंचे कन्हैया कुमार पर ABVP कार्यकर्ताओं का हमला, देखें वीडियो
साथ ही कहा कि देश में जो वैचारिक संघर्ष छिड़ा है उसे केवल कांग्रेस ही दिशा दे सकती है। जब आप जंग में होते हैं तो उपलब्ध चीजों से ही मुकाबला करने की कोशिश करते हैं।
कन्हैया कुमार ने कहा है, “मैं कांग्रेस में इसलिए शामिल हो रहा हूं क्योंकि मुझे ये महसूस होता है कि देश में कुछ लोग सिर्फ लोग नहीं हैं, वो एक सोच हैं। वो देश की सत्ता पर न सिर्फ काबिज़ हुए हैं, देश की चिंतन परंपरा, संस्कृति, मूल्य, इतिहास, वर्तमान, भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें- JNU: देश विरोधी नारेबाजी के केस में कन्हैया-उमर समेत दस के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
भाकपा नेता कन्हैया कुमार को पार्टी में शामिल कराने के बाद कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा, “हम इन युवा नेताओं कन्हैया कुमार और मेवाणी के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं, ताकि देश पर शासन कर रही फासीवादी ताकतों को हरा सकें।”