आरयू संवाददाता,
लखनऊ। मानकनगर में सोमवार को एक अस्पताल के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हंगामा मच गया। अवध चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही के गाड़ी की हवा निकालने की बात पर मनबढ़ इतना भड़क गया कि चौराहे पर सिपाही की पिटाई करने के साथ ही वर्दी भी फाड़ दी। सिपाही की तहरीर पर पुलिस मनबढ़ और उसके एक अन्य रिश्तेदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
इंस्पेक्टर मानकनगर ने बताया कि कृष्णानगर में होटल चलाने वाला गगन दीप सिंह ऊर्फ बग्गा आज दोपहर अपनी एसयूवी से अवध अस्पताल में भर्ती दादी को देखने पहुंचा था। गाड़ी सड़क पर ही खड़ी करता देख वहां तैनात ट्रफिक के सिपाही धर्मवीर यादव ने उसे ट्रैफिक जाम का हवाला देते हुए गाड़ी कही और पार्क करने को कहा, जिसपर बग्गा उससे उलझ गया। अंत में बग्गा नहीं माना तो सिपाही ने गाड़ी की हवा निकालने की बात कह दी। जिसपर भड़के गगन दीप ने सिपाही की जमकर पिटाई करने के साथ ही उसकी वर्दी भी फाड़ दी। चौराहे के पास वर्दीधारी को पिटता देख लोगों ने किसी तरह से उसे बचाया।
कल हो चुका था चालान
इंस्पेक्टर ने बताया कि बग्गा की दादी भर्ती होने के चलते पिछले तीन दिनों से वो अवध अस्पताल आ रहा था। इस दौरान वो हर बार गाड़ी को सड़क पर ही पार्क करता था। रविवार को उसकी गाड़ी का पुलिस ने चस्पा चालान भी किया था, लेकिन इसके बाद भी आज गगन दीप मानने को तैयार नहीं था।
यह भी पढ़ें- राजधानी के VVIP चौराहे पर दरोगा ने रिक्शाचालक को लात-घूंसे से पीटा, तस्वीरें वॉयरल
वहीं घटना के बाद होटल व्यवसाय से जुड़े बड़ी संख्या में व्यापारी मानकनगर थाने पहुंचे थे। उनका आरोप था कि सिपाही जबरदस्ती की खुन्नस निकाल रहा था। इतना ही नहीं आज भी उसने ही पहले गगन दीप पर हाथ चलाया था। वो लोग भी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की पुलिस से मांग कर रहे थे।
सीओ आलमबाग ने बताया कि दूसरे पक्ष ने भी सिपाही पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। बात मुकदमा की है तो उनकी ओर से भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों समेत अन्य साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर पुलिस अपनी विवेचना करेगी।
यह भी पढ़ें- शाबाश लखनऊ पुलिस! कैश वैन के खूनी लुटेरे को आखिरकार ढूंढ निकाला, बाइक भी बरामद