आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बीते सोमवार को राजभवन के पास दिनदहाड़े गनमैन की हत्या के बाद कैशवैन से छह लाख 44 हजार की सनसनीखेज लूट कर लखनऊ पुलिस को चुनौती देने वाले खूनी हत्यारे की पहचान आखिरकाकर आज पुलिस ने कर ही ली।
सूबे की पुलिसिंग को हिलाने के साथ ही योगी सरकार को विरोधियों द्वारा घेरे जाने का मौका देने वाले इस कांड के खुलासे में रात-दिन एसएसपी कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में लगी लखनऊ पुलिस को पांचवे दिन ये कामयाबी मिली है।
यह भी पढ़ें- कैश वैन लूटकांड को लेकर घिरी योगी सरकार, अखिलेश, कांग्रेस व आप ने बोला हमला
मुखबिर के सहारे कृष्णानगर की इन्द्रपुरी कॉलोनी स्थित एक मकान में किराए का कमरा लेकर रहने वाले लुटेरे की पहचान मूल रूप से रायबरेली निवासी विनीत कुमार के रूप में हुई है। बेचैनी से खूनी हत्यारें को ढूंढ रही पुलिस को उसका सुराग लगते ही आज दोपहर एडीजी जोन राजीव कृष्ण, आइजी सुजीत पाण्डेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एएसपी पूर्वी सर्वेश्र कुमार मिश्रा समेत पुलिस के तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन करने के साथ ही लोगों से पूछताछ की।
यह भी पढ़ें- अग्निकांड के गुनहगारों का पता लगाने को ADG ने किया SSJ और विराट होटल का निरीक्षण
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बाइक के साथ ही पिस्टल की मैग्जीन, विनीत का वोटर आइडी व आधार कार्ड, बैग, जूता समेत अन्य सामान बरामद किया है। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही विनीत घर से निकल चुका था। घर पर मिली उसकी मां राजकुमारी ने कहा कि विनीत आज सुबह घर से निकला है, जबकि उन्नाव से लखनऊ पहुंची बहन पूनम का कहना था कि विनीत का मोबाइल परसों से नहीं लग रहा है।
एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि कैशवैन लूटकांड को पुलिस ने चैलेंज के रूप में लिया था। शुरू से ही सबूतों के आधार पर काम चल रहा था। टीमें लगातार दबिश दे रही थी। साथ ही पिछले चार दिनों से पुलिस की आठ टीमें शहर भर में लगे सरकारी और प्राइवेट सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगला रही थी। इसी बीच मुखबिर के द्वारा विनीत की सूचना पुलिस को मिली।
वहीं एसएसपी कालनिधि नैथानी ने बताया कि विनीत के खिलाफ पुलिस को ठोस सबूत मिले हैं। घटना के दिन मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने भी आज उसकी फोटो देखकर शिनाख्त पुख्ता की है। पुलिस विनीत की तलाश कर रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा विनीत रायबरेली में हुई हत्या के मामले में भी फरार चल रहा है।