आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने सोमवार को भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए दूसरों की योजनाओं पर अपना अधिकार जमाने का आरोप भी लगाया है। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि योगी सरकार के पास अपनी कोई मौलिक सोच नहीं होने से उसे दूसरों से या तो विचार उधार लेने पड़ रहे हैं या फिर दूसरों की योजनाओं पर अपना ठप्पा लगाना पड़ता है। उनकी इन हरकतों से बचकानापन छलक जाता है।
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि आजादी के पहले और आजादी के बाद भी महात्मा गांधी को हिकारत की निगाह से देखने वाले नेता अब उनके नाम के साथ उनके विचारों से भी घालमेल करने लगे हैं। इतना ही नहीं भाजपा के नेता सरदार पटेल और बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को अब अपने से जोड़ने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने पूछा AMU में क्यों सक्रिय नहीं हो रही ‘एनकाउंटर सरकार’
अपने एक बयान में सपा के राष्ट्रीय सचिव ने भाजपा ग्राम स्वराज योजना पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि गांधी जी ग्राम स्वराज के प्रवर्तक थे। उनका सपना था गांव स्वालंबी हो, स्वच्छ हों और शिक्षा, रोजगार के साधन वहीं उपलबध हों, लेकिन भाजपा मूलतः कारपोरेट व्यवस्था की पक्षधर है। भाजपा ने गांधी जी के विचारों को तो अपनाया नहीं जनता को भरमाने के लिए उनके ग्राम स्वराज को अपने अभियान से जरूर जोड़ने का छलावा किया हैं। उन्होंने गांधी जी की स्वच्छता की जगह सिर्फ उनका चश्मा अपना लिया है। गांधी जी के ग्राम स्वराज को अपने अभियान से बदनाम करने का काम किया है।
चौपाल का दिखाव कर रही बीजेपी
बीजेपी के चौपाल अभियान पर भी कटाक्ष करते हुए राजेंद्र चौधरी ने कहा कि दिखावे के लिए भाजपा नेताओं ने गांवों में गांधी जी का नाम लेकर तथाकथित चौपाल लगाई और रात्रि विश्राम को अपनी शाही आरामगाह में बदल डाला। कुछ मंत्रियों को रात में मच्छरों के काटने का कष्ट रहा, तो कुछ रात में चुपके से अपने बंगले पर सोने चले गए।
… गांववालो को बहकाने का है तरीक
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने दावा करते हुए आगे कहा कि सच में भाजपा का ग्राम स्वराज अभियान चुनावी नाटकबाजी होने के साथ ही जनता को भ्रमित करने और गांव के भोले भाले लोगों को बहकाने का एक तरीका भर है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का मास्टर स्ट्रोक, हाईस्कूल व इंटर के इन टॉपरों को देंगे लैपटॉप