आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गुड़बा थाना क्षेत्र के जानकीपुर में आज दोपहर एक रिटायर्ड डीएसपी ने अपने घर में खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंची गुडंबा पुलिस ने छानबीन करने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, हलांकि पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है जान देने वाले कैलाश चंद्र अपनी पत्नी के बाद बेटे की भी सड़क दुर्घटना में हुई मौत व उम्र के आखिरी पड़ाव पर कई बिमारियों से घिरे होने के चलते काफी परेशान चल रहे थे।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में रिटायर्ड IPS अफसर ने गोली मारकर दी जान, सुसाइड नोट में बताई वजह
मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से कायमगंज फर्रुखाबाद निवासी कैलाश चंद्र (73) यूपी पुलिस में डीएसपी पद से साल 2010 में रिटायर हो गए थे। इससे पहले 1992 में उनके बेटेटे रवि की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वहीं बुढ़ापे की दहलीज पर कदम रखते ही साल 2012 में पत्नी पुष्पा सिंह की भी एक अन्य सड़क दुर्घटना में जान चली गई थी। फिलहाल जानकीपुर में कैलाश चंद्र के साथ उनका भांजा अंशु अपनी पत्नी पूनम के साथ रहता था।
परिजन ने पुलिस को बताया कि कैलाश चंद्र बेटे और पत्नी की मौत के सदमे से टूट गए थे। वे गुमशुम व शांत रहते थे। कुछ समय से वह डायलिसिस पर थे। शुगर की भी बीमारी थी, जिसको लेकर वह काफी तनाव में थे।
यह भी पढ़ें- गोसाईंगंज में मासूम बेटे की हत्याकर युवक ने लगाया मौत को गले, बेटी ने इस तरह बचाई जान, पत्नी ने भी सालभर पहले की थी आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट
एसीपी गाजीपुर विकास जायसवाल ने मीडिया को बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर छानबीन की है। लाइसेंसी रिवॉल्वर को कब्जे में लिया गया है। कैलाश चंद्र के फ्रिंगर प्रिंट से मिलान कराया जाएगा, जिससे किसी तरह की शंका न रहे। फिलहाल जो साक्ष्य मिले हैं, उससे प्रथम दृष्टया घटना सुसाइड है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।