जनता को बड़ा झटका, घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी, उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को भी चुकानी होगी बढ़ी कीमत

गैस सिलेंड

आरयू वेब टीम। केंद्र सरकार ने देश के आम उपभोक्ताओं को करारा झटका दिया है। सरकार ने एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को घोषणा की कि भारत में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। सरकार का ये फैसला उपभोक्ताओं की जेब का बोझ बढ़ाएगा। इसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को भी अब बढ़ी हुई कीमत का भुगतान करना होगा।

सरकार की अधिसूचना के मुताबिक, मंगलवार आठ अप्रैल से एलपीजी की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब पीएमयूवाई लाभार्थियों को प्रति एलपीजी सिलेंडर 550 रुपये चुकाने होंगे, जबकि सामान्य उपभोक्ताओं को 853 रुपये देने होंगे। पहले यह कीमत क्रमशः 500 रुपये और 803 रुपये थी। केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय अस्थायी है और सरकार हर दो से तीन सप्ताह में इसकी समीक्षा करती रहेगी।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह भी बताया कि सोमवार को उत्पाद शुल्क में जो वृद्धि की गई है, उसका बोझ आम उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। इसका मुख्य उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों को हुई हानि की भरपाई करना है। उन्होंने बताया कि कंपनियों को गैस के क्षेत्र में लगभग 43,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसे सरकार इस शुल्क वृद्धि के माध्यम से कवर करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें- महीने के पहले ही दिन लगा महंगाई का झटका, फिर बढ़ा LPG सिलेंडर का दाम

साथ ही भरोसा दिलाया कि सरकार उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हर बदलाव की नियमित समीक्षा की जाएगी। इस निर्णय से जहां एक ओर रसोई का बजट थोड़ा बढ़ेगा, वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा तेल कंपनियों को राहत देने का प्रयास भी नजर आता है।

यह भी पढ़ें- सिलेंडर सब्सिडी जारी कर CM योगी ने किया सुरेश खन्‍ना पर मजाकिया तंज, घरेलू नतीजों से बचने के लिए कुछ लोग रहते हैं कुंवारे