आरयू संवाददाता,
नई दिल्ली/लखनऊ। सात सालों से नियुक्ति की आस देख रहे बीएड टीईटी पास 2011 के अभ्यर्थियों ने सोमवार को दूसरे दिन भी दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपना प्रदर्शन जारी रखा है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने योगी सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए आज एक बड़ा ऐलान भी किया है।
धरना दे रहें अभ्यर्थियों का कहना था कि तमाम योग्यताओं को पूरी करने और विद्यालयों में पदों के खाली होने के बाद भी उन लोगों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है। जबकि यूपी की सत्ता से बाहर रहते हुए भाजपा के दिग्गज नेताओं ने खुद उनकी मांग को सही ठहराते हुए सड़क से लेकर सदन तक में उनकी नियुक्ति का मुद्दा उठाया था।
यह भी पढ़ें- बेरंग रही बीएड टीईटी अभ्यर्थियों की होली, धरना देकर मुख्यमंत्री से पूछा ये बड़ा सवाल
अभ्यर्थी मनीष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के नागरिक अभिनंदन समारोह में, जबकि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में हम लोगों की नियुक्ति की बात कही थी, लेकिन वादे के बाद भी अब तक यूपी में अधिकारी और मंत्री सिर्फ अभ्यर्थियों को कमेटी, जांच की बात कहते हुए आश्वासन ही देते रहें हैं, जिसके बाद उन लोगों ने दिल्ली में अपनी मांग उठाने के लिए संघर्ष शुरू किया है। यहां भी बात नहीं बनी तो अगामी लोकसभा चुनाव में बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थी भाजपा के खिलाफ घर-घर जाकर प्रचार करेंगे।
प्रदर्शन के दौरान मान बहादुर सिंह चंदेल, सुनील यादव, विजय यादव, रुखसाना खान, रविंद्र दादरी, प्रज्ञा मिश्रा, राजीव अवस्थी, रोजी कमल, रेनू प्रजापति, संजय, ज्योति, कल्पना, वंदना, प्रिया, बबिता, विनय कटियार, राजीव पांडे, भूरे लाल, राम कुमार, जसवीर, दिनेश, रीना, सुधा, माधुरी समेंत हजारों अभ्यर्थी मौजूद रहें।