J-K निकाय चुनाव: पहले चरण में 63.83 प्रतिशत हुआ मतदान

जम्मू–कश्मीर में मतदान
लाइन में लगे मतदाता। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर में चार चरणों में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण के लिए मतदान सोमवार की सुबह शुरू हुआ। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई थी। शाम चार बजे तक छिटपुट हिंसा की घटनाओं के बीच 63.83 फीसदी मतदान हुआ। सुबह सात बजे से शुरू हुआ ये चुनाव शाम चार बजे तक चला।

पहले चरण में कुल 78 उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है, जिनमें से 69 घाटी के रहने वाले हैं। मतगणना 20 अक्टूबर को होगी। आतंकियों की धमकी को देखते हुए मतदान केंद्रों व उसके आसपास कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई थी।

यह भी पढ़ें- J-K: चुनाव से पहले श्रीनगर में NC के दो कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्‍या, एक की हालत गंभीर, आतंकियों पर शक

सुरक्षा-व्‍यवस्‍था के चलते अधिकतर बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें नजर आ रही हैं। हालांकि कई बूथों पर सन्‍नाटे की भी खबर आयी है। उधर दक्षिण कश्‍मीर में आज ऐहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्‍पेंड कर दी गई। इसके अलावा जम्मू के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा की स्पीड को घटाकर टू-जी कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- J-K: आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों का अपहरण कर की हत्‍या, सात SPO ने दिया इस्‍तीफा

अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि राज्य में कुल 820 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें कश्मीर में 150 व जम्मू में 670 मतदान केंद्र बने हैं। कश्मीर में 138 मतदान केंद्र, जबकि जम्मू में 52 मतदान केंद्र अति-संवेदनशील है।

यह भी पढ़ें- हटाए गए जम्‍मू–कश्‍मीर के डीजीपी एसपी वैद, दिलबाग सिंह को मिला चार्ज

अफसरों ने ये भी कहा है कि 321 निकाय वार्ड के लिए 1,204 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 83 वार्ड कश्मीर में जबकि 238 वार्ड जम्मू में हैं। पहले चरण के लिए पांच लाख 86 हजार एक सौ 64 मतदाता पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू–कश्‍मीर: सुरक्षबलों से मुठभेड़ में मारा गया जैश का आतंकी, बंद की गयी इंटरनेट सेवा