आरयू ब्यूरो,लखनऊ। कोरोना संक्रमित समाजवादी पार्टी के सांसद व कद्दावर नेता आजम खान की तबियत बिगड़ी है। उनको गंभीर स्थिति के दौरान लखनऊ के मेदांता के आइसीयू में शिफ्ट किया गया है, जहां 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। उन्हें अब पहले से ज्यादा ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ रही है। अस्पताल ने मंगलवार शाम हेल्थ बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी है। वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की हालत संतोषजनक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- पेशी के लिए रामपुर भेजे गए आजम, बोले मेरे साथ किया जा रहा आतंकी जैसा सलूक
आजम खान पर क्रिटिकल केयर की टीम लगातार नजर बनाए है। उनका ऑक्सीजन लेवल 90 से 92 प्रतिशत के बीच में है। वहीं मेंदाता अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने मीडिया को बताया कि आजम खान को करीब दस लीटर प्रति घंटे के प्रेशर से ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है, क्योंकि उनके फेफड़े में गंभीर संक्रमण है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता ने कहा, मुसलमान अब समझ गया जो सपा आजम खान की नहीं हुई उनकी क्या होगी
गौरतलब है कि आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम सीतापुर जिला कारागार में 27 फरवरी, 2020 से बंद थे। पिछले दो माह से कोरोना संक्रमण का प्रसार तेज होने से उनकी जिला कारागार से ऑनलाइन पेशी हो रही थी। 29 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंटीजन जांच की थी, जिसमें दोनों पॉजिटिव मिले। फिर आजम खान और इनके बेटे का सैंपल आरटी-पीसीआर जांच को भेजा गया। एक मई को आई रिपोर्ट में पिता-पुत्र कोरोना संक्रमित मिले है।
यह भी पढ़ें- जेल में बंद सपा सांसद आजम खान पाए गए कोरोना संक्रमित, बेटे अब्दुल्ला की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव
वहीं नेता आजम खान पहले अस्पताल में भर्ती होने के लिए राजी नहीं थे। यह खबर प्रशासन तक पहुंची तो एडीएम विनय पाठक, सीएमओ डॉ. मधु गैरोला, एएसपी उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित, एसडीएम सदर अमित भट्ट, सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह समेत कई अधिकारी आजम खां को अस्पताल चलने को मनाने पहुंचे थे।