जारी हुई UPTET 2019 की आंसर की, क्लिक कर यहां से सीधे देखें व डाउनलोड करें

टीईटी रिजल्ट

आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2019 की उत्तरमाला मंगलवार को जारी कर दी गयी है। यूपीटीईटी की वेबसाइट पर 150 प्रश्‍नों की चारों बुकलेट सीरीज की उत्तर कुंजी आज जारी हुई है। शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट – https://updeled.gov.in पर जाकर उम्मीदवार टीईटी 2019 उत्तरमाला देखने के साथ ही डाउनलोड कर सकते हैं।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि 17 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से उत्तरमाला पर आपत्ति की जा सकती है। संशोधित उत्तरमाला 31 जनवरी को जारी की जाएगी। इसके बाद सात फरवरी को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। वहीं प्रति सवाल 500 रुपये की दर से ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा।

वहीं प्राथमिक स्‍तर की आंसर की सीधे देखने के लिए आप यहां नीचे क्लिक कर सकते हैं-https://updeled.gov.in/PDFFile/ANS_KEY_Primary_Level_2019.PDF

जबकि उच्‍च प्राथमिक स्‍तर की उत्‍तर माला सीधे देखने के लिए आप नीचेंं क्लिक कर सीधे देख सकते हैं-

https://updeled.gov.in/PDFFile/ANS_KEY_Upper_Primary_Level_2019.PDF 

अंतिम उत्तरमाला जारी होने के बाद किसी भी प्रकार के प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने में किसी भी प्रकार के साक्ष्य/अभिलेख वेबसाइट अपलोड नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थी आपत्ति के साक्ष्य के रूप में बुक रिफरेंस का नाम प्रश्‍न के सामने रिमार्क विकल्प पर अंकित कर सकते हैं। ऑनलाइन के अलावा किसी माध्यम से आपत्ति स्वीकार नहीं होगी। इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए करीब साढ़े 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

संबंधित खबर- UPTET 2019 से जुड़ी अटकलों पर अपर मुख्‍य सचिव बेसिक शिक्षा ने खुद लगाया विराम, मीडिया को दी पूरी जानकारी, आप भी जान लें