जारी हुआ 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती का परिणाम, 1,46,060 अभ्यर्थियों को मिली सफलता 

शिक्षामित्र

आरयू ब्‍यूरो, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। हालांकि अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के आधार अपना रिजल्ट कल वेबसाइट पर देख पाएंगे। इस परीक्षा में 1,46,060 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है।

रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थी आज घोषित हुए परिणाम को एनआइसी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक दिन बाद बुधवार को देख सकेंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ( उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ) की आधिकारिक वेबसाइट http://atrexam.upsdc.gov.in/ पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

परीक्षा में 65 प्रतिशत कट ऑफ के आधार पर सामान्य वर्ग के 36614 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 60 प्रतिशत कट ऑफ के आधार पर अनुसूचित जाति के 24,308, अनुसूचित जनजाति के 270 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 86,868 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

यह भी पढ़ें- 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती आंसर की जारी, एक क्लिक कर यहां से सीधे करें डाउनलोड

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि वे सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची बेसिक शिक्षा परिषद को भेजेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ही अभ्यर्थियों के शैक्षिक गुणांक, बीएड और बीटीसी के अंक और लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर वरीयता से अंतिम चयन सूची जारी करेगी। रिजल्ट निकालने के बाद 69000 शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी कर आवेदन लिए जाएंगे। इसकी तैयारियां बेसिक शिक्षा विभाग शुरू कर चुका है।

बता दें कि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए 60-65 प्रतिशत अंकों के आधार पर तीन महीने के अंदर करने का आदेश दिया था। इसके लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 65 फीसदी अंक यानी 150 में 97.5 अंक या उससे ज्यादा लाना अनिवार्य पात्रता रखी गई है। आज जारी परिणाम में रिक्त पदों से ज्यादा अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। ऐसे में मेरिट के आधार पर ज्यादा अंक वाले उम्मीदवारों का चयन होगा।

यह भी पढ़ें- आज नहीं जारी होगी 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती की उत्तरमाला, अगले हफ्ते आएगा परिणाम