69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती ‘आंसर की’ जारी, एक क्लिक कर यहां से सीधे करें डाउनलोड

अंतिम आंसर की

आरयू वेब टीम। लंबें समय के इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार पूर्वान्‍ह यूपी के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों की 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की अंतिम आंसर की जारी कर दी गई है। उत्तर माला की चारों सीरिज वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज ने इसकी जानकारी दी। जो उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड करना चाहते हैं वो यहां सीधे क्लिक कर-   http://atrexam.upsdc.gov.in/ansKeyMay2020/AnswerKey08052020.pdf आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की जारी करने के बाद अगले सप्ताह परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 69000 शिक्षक भर्ती की फाइनल उत्तरकुंजी शुक्रवार शाम को ही जारी करने की बात कही गयी थी। तर्क दिया गया था कि एनआईसी उसे वेबसाइट पर अपलोड कर रही है, अभ्यर्थी उत्तरकुंजी शनिवार अपराह्न से देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें- UP के 69 हजार शिक्षकों की भर्ती पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कोर्ट ने मानी कटऑफ की मांग

वहीं परिणाम जारी करने की तारीख परीक्षा संस्था तय नहीं कर पा रहा है। यही कहा जा रहा है कि जल्द रिजल्ट आएगा, उसको लेकर अब तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सबकी निगाहें परिणाम पर टिकीं हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हाईकोर्ट की डबल बेंच का फैसला आने के बाद एक सप्ताह में भर्ती पूरी करने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि भर्ती परीक्षा छह जनवरी 2019 को हुई थी। उसके बाद उत्तरमाला जारी करते हुए आपत्ति ली गई और विषय विशेषज्ञों की कमेटी गठित कर आपत्तियों का निस्तारण किया गया। आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम आंसर की जारी होने से पहले कटऑफ को लेकर विवाद हो गया।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती में आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्‍यर्थियों ने कि आरक्षण की मांग, Twitter पर इस अंदाज में CM योगी के प्रति आभार भी जताया

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के मुताबिक सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60 फीसदी अंक लाने होंगे। यूपी सरकार ने अंकों का निर्धारण परीक्षा के बाद किया था और यही विवादा का कारण बना था। इस फैसले का विरोध कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि सरकार को अंकों का निर्धारण परीक्षा के पहले करना चाहिए था।

कब-कब क्‍या हुआ ये जानने के लिए यहां क्लिक करें- बोले बेसिक शिक्षा मंत्री, 69 हजार शिक्षक भर्ती पूरी करने को विभाग पूरी तरह तैयार, हाईकोर्ट के आदेश का आधार भी बताया

हाईकोर्ट के बुधवार के फैसले से पहले एकल बेंच ने सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 45 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत कट ऑफ तय करने का राज्य सरकार को निर्देश दिया था, जिसके खिलाफ सरकार डबल बेंच में गई थी। राज्य सरकार समेत अन्य अभ्यर्थियों की विशेष अपीलों पर अदालत ने इस साल तीन मार्च को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था।  बताया जा रहा है कि कोर्ट के इस फैसले का प्रदेश के करीब चार लाख अभ्यर्थियों को इंतजार था।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने कहा, सही थी सरकार की रणनीति, हफ्ते भर में 69 हजार शिक्षक भर्ती पूरी कर जारी होंगे नियुक्ति पत्र