आरयू ब्यूरो, लखनऊ। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में आग लगने से दस बच्चों की जलकर बेहद दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर पैदा हो गई और जवाबदेही की मांग की जा रही। इस बीच शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घटना को दिल दहलाने वाली बता प्रियंका ने कहा कि हम लोग इस मुश्किल परिस्थिति में परिजनों और अभिभावकों के साथ खड़े हैं।”
प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से दहला देने वाली खबर आई है, जहां नवजात शिशुओं के सघन चिकित्सा कक्ष में आग लग जाने की वजह से दस बच्चों की मौत हो गई है। शोक और सांत्वना के शब्द इस महाविपत्ति के समय व्यर्थ हैं। हम लोग इस मुश्किल परिस्थिति में परिजनों और अभिभावकों के साथ खड़े हैं।
इसके अलावा कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, “उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत हृदयविदारक है। शोकाकुल परिवारों के साथ कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: अस्पताल में हुई दस मासूमों की मौत पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री व राहुल ने जताया शोक
मालूम उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआइसीयू) में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से कम से कम दस बच्चों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य गंभीर घायल हो गए। आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। परिजन और मरीज जान बचाने के लिए भागने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के समय एनआइसीयू में कुल 54 बच्चे भर्ती थे। यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ माना जा रहा, हालांकि अस्पताल कर्मियों की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है।