महाराष्ट्र: अस्पताल में हुई दस मासूमों की मौत पर राष्‍ट्रपति-प्रधानमंत्री व राहुल ने जताया शोक

मासूमों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के भंडारा में सरकारी अस्पताल में आग लगने से दस नवजात बच्चों की मौत हो गई है। जिसकी जानकारी लगते ही शनिवार को घटना पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है।

घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, महाराष्ट्र के भंडारा में हुए अग्नि हादसे में शिशुओं की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस ह्रदय विदारक घटना में अपनी संतानों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि हमने कई युवा जीवनों को खो दिया। ”महाराष्ट्र के भंडारा में ह्रदय विदारक घटना हुई है। हमने कई बहुमूल्य नौजवान जिंदगियों को खो दिया। उम्मीद है घाल जल्द से जल्द स्वस्थ्य होंगे।”

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा अस्पताल में आग लगने से जिंदा जलकर दस नवजातो की मौत

वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर भंडारा में हुए हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि, ”महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जिन बच्चों ने अपनी जान गंवाई है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों के साथ हैं। मैं महाराष्ट्र सरकार के अपील करता हूं कि घटना में मारे गए और घायल लोगों के परिवार को सभी संभव सहायता उपबल्ध करवाएं।”

जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को हौसला बंधाया है। शाह ने कहा कि, ”महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में लगी आग दुर्घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं अपने दर्द को शब्दों में नहीं लिख सकता। मेरे विचार और संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। भगवान उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे।”

इसके अलावा महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ” मैं भंडारा ज़िला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में आग लगने की घटना में तत्काल जांच की मांग करता हूं। मैंने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है।

यह भी पढ़ें- दस मासूमों की मौत पर महाराष्‍ट्र CM ने दिए जांच के आदेश, परिजनों को मिलेगा पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा