आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों के पास से भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मामले को गंभीर मानते हुए तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया। पुलिस ने इन विधायकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि इन तीनों विधायकों के मामले के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के साथ अपनी गठबंधन सरकार गिराने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि इस संबंध में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीनों संबंधित विधायकों को तत्काल निलंबित कर दिया है। वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार करने की जांच सीआईडी को सौंपी दी गई है।
गौरतलब है कि विशेष सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार को एक एसयूवी को रोका। इसमें हावड़ा के रानीहाटी से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगारी शामिल थे। यह कार्रवाई राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर की गई। इस कार में भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी से ED ने की तीसरे दिन भी पूछताछ, विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी, सुरजेवाला ने कहा, सब रखा जाएगा याद
पुलिस के मुताबिक, संबंधित एसयूवी में विधायकों के साथ दो अन्य लोग भी मौजूद थे। इस कार के एक बोर्ड पर कांग्रेस के चुनाव चिह्न के साथ ‘आमदार जामताड़ा झारखंड’ लिखा हुआ था। जामताड़ा से इरफान अंसारी, रांची जिले के खिजरी जिले से राजेश कच्छप और सिमडेगा कोलेबिरा से विक्सल कोंगारी विधायक हैं।