JK: बारामूला में जैश के तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी शहीद

आतंकी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के तीन आतंकियों को मार गिराया। इस अभियान में पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया। पुलिस को आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि बारामूला के क्रेरीक इलाके के आज मिली पुष्ट जानकारी के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी बीच अपने आप को सेना से घिरते देखकर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय जवानों ने नजीभात क्रॉसिंग में मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें जवानों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक थे और जैश-ए-मोहम्मद में कमांडर रैंक के थे।

इतना ही नहीं तीनों आतंकी पिछले तीन-चाह माह से इस इलाके में सक्रिय थे। जिसे भारतीय सेना ट्रैक कर रही थी।कश्मीर आईजीपी ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया है। घटना के बाद सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही।

यह भी पढ़ें- JK: कुपवाड़ा के गांव में सुरक्षाबलों ने किया हथियार का जखीरा बरामद

इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने श्रीनगर के सौरा के अंचार इलाके में पुलिसकर्मी पर हमला किया था। अंचार इलाके में आतंकियों ने पुलिसकर्मी सैफुल्लाह कादरी पर गोलियों से हमला किया। इस गोलीबारी में कादरी और उनकी बेटी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया। लेकिन, इस दौरान पुलिसकर्मी दम तोड़ दिया। बेटी का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें- कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए लश्कर के दो आतंकी