आरयू वेब टीम।
हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार को दिनदहाड़े जज के सुरक्षाकर्मी द्वारा गोली मारे जाने से घायल आज जज की पत्नी की मौत हो गयी है,जबकि बेटे की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। दोनों का कल से ही गंभीर अवस्था में मेदांता में उपचार चल रहा था, रविवार को मेदांता से दुखद समाचार आते ही परिजनों की हिम्मत जवाब दे गयी।
सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी महिपाल की गोली सीने व पेट में लगने की वजह से घायल अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत की पत्नी रेनू की मौत रविवार को हुई, जबकि बेटे का ब्रेन डेेेड बताया जा रहा है। महिपाल ने उसे सिर में दो और कंधे पर एक गोली मारी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद आज हाइकोर्ट के जस्टिस ग्रोवर के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों के जज मेदांता व पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे हैं।
पुलिस ने रविवार को हत्यारोपित महिपाल को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने हत्यारोपी को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं पकड़े गए सुरक्षाकर्मी ने रविवार की दोपहर तक इस बात का खुलासा नहीं किया था कि उसने आखिर मां व बेटे को गोली क्यो मारी, हालांकि वह गोली मारने की बात कबूल कर रहा है, लेकिन वजह नहीं बता रहा।
पुलिस उससे पूछताछ करने के साथ ही मनोवैज्ञानिकों से भी संपर्क कर रही है। कहा जा रहा है कि महिपाल ने कुछ समय पहले ईसाई धर्म स्वीकार किया था। पुलिस इस मामले को धर्म परिर्वतन से भी जोड़कर देख रही है। वहीं मनोवैज्ञानिक से संपर्क करने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि महिपाल मां-बेटे को गोली मारने के बाद उन्हें शैतान बता रहा था। साथ ही वो पिछले कई दिनों से बड़बड़ा भी रहा था।
रक्षक ही बना भक्षक तो उठें सवाल, नए सिरे से होगी सुरक्षा की समीक्षा
वहीं रक्षक के ही भक्षक बनने वाली इस सनसनीखेज वारदात के बाद सुरक्षा ड्यूटी पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस बारे में डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि तमाम जज और वीआइपी को दी गई सुरक्षा की नए सिरे से समीक्षा होगी। डीजीपी संधू ने कहा भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए कदम उठाए जाएंगे। डीजीपी ने मामले की जांच के लिए डीजी क्राइम पीके अग्रवाल को गुरुग्राम भेजा गया है।