आरयू वेब टीम।
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शनिवार को दिनदहाड़े एक बेहद डराने वाली वारदात हो गयी। अर्काडिया मार्केट के सामने दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चीफ जूडिशल मजिस्ट्रेट श्रीकांत शर्मा (एडीजी) की पत्नी रेनू और बेटे ध्रुव को उनके ही गनर ने गोली मार दी।
महेंद्रगढ़ के रहने वाले गनर महिपाल ने जिस समय घटना को अंजाम दिया, उस समय मार्केट व सड़क पर काफी भीड़ थी, हालांकि रेनू को सीने ओर ध्रुव को सिर पर गोली मारने के बाद भी वर्दीधारी महिपाल असलहा लेकर सड़क पर कुछ देर तक मौजूद रहा, लेकिन सैकड़ों लोगों की भीड़ में कोई उसे रोकने की हिम्मत नहीं दिखा सका।
इस दौरान डरे-सहमे कुछ लोग तमाशा देखते रहें तो कुछ ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जबकि बेखौफ महिपाल ने मां-बेटे को गोली मारने के बाद ध्रुव को उठाकर वहां खड़ी कार में रखना चाहा, लेकिन कामयाब नहीं होने पर गंभीर रूप से घायल मां-बेटे का सड़क पर ही छोड़ने के बाद कार लेकर फरार हो गया।
वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेक्टर 50 कोतवाली की पुलिस ने मां-बेटे को पास के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत को गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेदांता के लिए रेफर कर दिया। रात तक मां-बेटे की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई थी।
दूसरी ओर पुलिस ने गोली मारने वाले गनर को गिरफ्तार करने में सफलता पाते हुए उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि गनर सरकारी कार से मां-बेटे को लेकर अर्काडिया मार्केट गया था, वहीं पर किसी बात से नाराज होकर उसने मां-बेटे को गोली मार दी।