गुरुग्राम: भरे बाजार जज के गनर ने उनकी ही पत्नी-बेटे को मारी गोली, सहमे लोग बनाते रहें वीडियो, आप भी देखें

जज की पत्‍नी-बेटे को मारी गोली
घायल ध्रुव को कार में रखने की कोशिश करता गनर व मौके पर जुटी भीड़।

आरयू वेब टीम। 

दिल्‍ली से सटे गुरुग्राम में शनिवार को दिनदहाड़े एक बेहद डराने वाली वारदात हो गयी। अर्काडिया मार्केट के सामने दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चीफ जूडिशल मजिस्ट्रेट श्रीकांत शर्मा (एडीजी) की पत्‍नी रेनू और बेटे ध्रुव को उनके ही गनर ने गोली मार दी।

महेंद्रगढ़ के रहने वाले गनर महिपाल ने जिस समय घटना को अंजाम दिया, उस समय मार्केट व सड़क पर काफी भीड़ थी, हालांकि रेनू को सीने ओर ध्रुव को सिर पर गोली मारने के बाद भी वर्दीधारी महिपाल असलहा लेकर सड़क पर कुछ देर तक मौजूद रहा, लेकिन सैकड़ों लोगों की भीड़ में कोई उसे रोकने की हिम्‍मत नहीं दिखा सका।

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में TDP विधायक समेत पूर्व MLA की नक्‍सलियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्‍या

इस दौरान डरे-सहमे कुछ लोग तमाशा देखते रहें तो कुछ ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जबकि बेखौफ महिपाल ने मां-बेटे को गोली मारने के बाद ध्रुव को उठाकर वहां खड़ी कार में रखना चाहा, लेकिन कामयाब नहीं होने पर गंभीर रूप से घायल मां-बेटे का सड़क पर ही छोड़ने के बाद कार लेकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें- प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड में अब CBI का खुलासा, 11 वीं के छात्र ने परीक्षा और PTM टालने के लिए की थी हत्‍या

वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेक्‍टर 50 कोतवाली की पुलिस ने मां-बेटे को पास के प्राइवेट अस्‍पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत को गंभीर बताते हुए डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मेदांता के लिए रेफर कर दिया। रात तक मां-बेटे की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई थी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में थाने से कुछ दूरी पर सगे भाईयों की फिल्‍मी स्‍टाइल में हत्‍या, बदमाशों ने बीच सड़क दौड़कर पीटा, मारी गोली, एक गिरफ्तार

दूसरी ओर पुलिस ने गोली मारने वाले गनर को गिरफ्तार करने में सफलता पाते हुए उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि गनर सरकारी कार से मां-बेटे को लेकर अर्काडिया मा‍र्केट गया था, वहीं पर किसी बात से नाराज होकर उसने मां-बेटे को गोली मार दी।

यह भी पढ़ें- कार नहीं रोकने पर गोमतीनगर में युवती के साथ जा रहे Apple के मैनेजर को पुलिस ने मार दी गोली, मौत, दो सिपाही बर्खास्‍त