फिल्‍मी स्‍टाइल में हत्‍या
हत्या के बाद रोते-कलपते परिजन व मौके पर पहुंची पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बीती रात सूबे की राजधानी के ठाकुरगंज कोतवाली से कुछ दूरी पर बेखौफ बदमाशों ने बेहद सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है। दोस्‍त के साथ कैब से घर जा रहे दो सगे भाईयों को फिल्‍मी स्‍टाइल में बीच सड़क दौड़ाकर पीटने के बाद गोली मारकर हत्‍या कर दी। दोहरे हत्‍याकांड से लोगों में दहशत और पुलिस के प्रति रोष व्‍याप्‍त  है। हत्‍या के पीछे भी बदमाशों द्वारा इलाके में दहशत बनाने की बात सामने आ रही है।

फिल्‍मी स्‍टाइल में हत्‍या
घटनास्थल पर टीम के साथ छानबीन करते एसएसपी।

दूसरी ओर दोहरे हत्‍याकांड की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में एडीजी राजीव कृष्‍ण, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी, एसपी पूर्वी सर्वेश्र कुमार मिश्रा समेत पुलिस विभाग के अन्‍य अफसर और करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करने के साथ ही लोगों को समझाने में लगी रही।

यह भी पढ़ें- नौकरी जाने पर 50 हजार की सुपारी देकर कराई थी कैशियर की हत्‍या, सगे भाई व पिता समेत चार गिरफ्तार

वहीं जवान बेटों के खोने के गम में परिजनों में कोहराम मचा है। मृतकों के भाई की तहरीर पर पुलिस ने इलाके के ही तीन मनबढ़ों के खिलाफ नामजद समेत अन्‍य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गुरुवार की तड़के एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है।

यह भी पढ़ें- बेटे ने कहा मां करती थी तानाशाही इसलिए चाकू से गोदकर मार डाला, नींद की गोलियों के साथ करंट के भी दिए झटके

फिल्‍मी स्‍टाइल में हत्‍या
मृतकों के घरवालों को संभालते लोग।

बताया जा रहा है कि ठाकुरगंज के मिश्रीबाग निवासी दिलदार गाजी का बेटा इमरान गाजी(22) कैब चलाता था, जबकि छोटा भाई अरमान गाजी (20) पढ़ाई कर रहा था। बुधवार की रात करीब 11 बजे इमरान भाई अरमान व अपने एक दोस्‍त निशांत के साथ घर लौट रहा था। तभी ठाकुरगंज चौराहे से बंधा रोड पर कैब के बढ़ने पर असलहे से बदमाशों ने कैब को घेरकर दोनों भाईयों को गालियां देनी शुरू कर दी।

निशांत कुछ समझ पाता इससे पहले ही अरमान और इमरान खतरा भांपते हुए वहां से भागने लगे, लेकिन पूरी तरह से तैयार बदमाशों ने उन्‍हें दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। बेरहमी से पिटाई के बाद भी बदमाशों का मन नहीं भरा तो भाईयों को गोली मारकर असलहा लहराते हुए वहां से चले गए।

फिल्मी स्टाइल में हत्या
हत्याकांड के बाद दहशत में नजर आए मोहल्लेवाले।

यह भी पढ़ें- सिपाही के बेटे की बारात में आए युवक की गोली मारकर हत्‍या, गोमतीनगर में लॉन के पास मिली लाश

दूसरी ओर निशांत ने भागते हुए जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दोनों के घरवालों दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने खून से लथपथ अरमान व इमरान को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद आज आज सुबह डीएम कौशलराज शर्मा और एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत बड़ी संख्‍य में पुलिस पोस्‍टमॉर्टम हाउस पर मौजूद रही।

फिल्‍मी स्‍टाइल में हत्‍या
पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे डीएम और एसएसपी।

भाई की तहरीर पर तीन के खिलाफ नामजद एफआइआर

मृतकों के भाई रेहान की तहरीर पर आज भोर में ठाकुरगंज पुलिस ने मिश्रीबाग निवासी साहिल ऊर्फ छोटू, शिवम व चिन्‍ना के अलावा अन्‍य अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि साहिल समेत अन्‍य लोगों से पूछताछ करने के साथ पुलिस घटना में शामिल दूसरें बदमाशों का भी पता लगा रही है। हत्‍याओं के पीछे इलाके में वर्चस्‍व कायम करने की बात सामने आयी है। कुछ दिन पहले आरोपित पक्ष से दोनों भाईयों का विवाद भी हुआ था।

फिल्‍मी स्‍टाइल में हत्‍या
इमरान गाजी (फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें- कैश वैन लूटकांड: हत्‍या व लूट के बाद विनीत करता रहा शॉपिंग, चेहरा खुला होने का राज भी आया सामने

वहीं रेहान के मुताबिक छोटू, शिवम और चिन्‍ना से इमरान की करीब दस दिन पहले कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उन लोगों ने पिता को भी धमकी दी थी कि तुम्‍हारे लड़कों को जान से मार दूंगा। कल रात कैब में गैस भरवाने निकले इमरान व अरमान को बदमाशों ने इसी बात को लेकर हत्‍या कर दी।

दूसरी ओर पिता दिलदार गाजी समेत अन्‍य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता ने कहा कि बदमाशों की दहशत के चलते ही वो आबादी वाले इलाके में बेटों की हत्‍या कर भाग निकले और लोगों ने देखने के बाद भी उन्‍हें रोकने की हिम्‍मत नहीं दिखाई।

यह भी पढ़ें- कार नहीं रोकने पर गोमतीनगर में युवती के साथ जा रहे Apple के मैनेजर को पुलिस ने मार दी गोली, मौत, दो सिपाही बर्खास्‍त

फिल्‍मी स्‍टाइल में हत्‍या
अरमान गाजी (फाइल फोटो)

आज पोस्‍टमॉर्टम के बाद दोनों भाईयों का शव घर पहुंचा तो मोहल्‍ला परिजनों के रोने-पीटने से गूंज उठा। दूसरी ओर घटना को लेकर इलाकाई लोगों के आक्रोश को देखते हुए आधा दर्जन थानों की पुलिस मामला संभालने के लिए मौके पर मौजूद रही।

इससे पहले परिजनों व इलाकाई लोगों ने शवों को रूमी गेट के पास रखकर प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शनकारी एक करोड़ रुपए के मुआवजे, सरकारी नौकरी और सुरक्षा की मांग कर रहे थे। हालांकि पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने जल्‍द ही उचित कार्रवाई का आश्‍वासन देकर उन्‍हें सड़क से हटाया।

कुल मिलाकर ठाकुरगंज कोतवाली से कुछ सौ मीटर की दूरी पर हुई इस घटना ने एक बार फिर राजधानी पुलिस के इकबाल को कठघरे में खड़ा करने के साथ ही उसकी सक्रियता की भी कलई खोलकर रख दी है।

यह भी पढ़ें- नशे में हुआ कुछ ऐसा विवाद की दोस्‍तों ने दिनदहाड़े पार्क में ही पीट-पीटकर ले ली युवक की जान