आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोमती नगर स्थित यूपी दर्शन व पुराने लखनऊ के गौतम बुद्धा पार्क के बाद लखनऊ ने कबाड़ वाली कलाकारी (वेस्ट-टू-आर्ट) से तैयार एक और पार्क को जनता के लिए शुरू करा दिया है। इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पास करीब 12 करोड़ की लागत से बने इस हार्मोनी पार्क का उद्घाटन आज खुद मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने संगीत की धुनों के बीच फीता काटकर किया है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने 12.5 एकड़ में फैले हार्मोनी पार्क का भ्रमण करते हुए मौके पर मौजूद कमिश्नर रोशन जैकब व एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार से पार्क के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद मनोज कुमार सिंह ने मीडिया से कहा वेस्ट-टू-आर्ट थीम पर आधारित यह पार्क शहर वासियों को समर्पित है। यहां वेस्ट मटीरियल से बने आकर्षक स्कल्पचर्स के साथ लाइव म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और स्पोर्ट्स एरिना भी है। इससे लोग म्यूजिक के साथ फिटनेस का भी लाभ उठा सकेंगे।
पार्क के साथ ही एलडीए के काम की तारीफ करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि म्यूजिक और फिटनेस को एक साथ संजोने वाला यह पार्क लोगों के लिए न केवल मनोरंजन स्थल होगा, बल्कि यह कला, पर्यावरण संरक्षण और खेल गतिविधियों के संगम का प्रतीक भी है। यहां शहर वासियों को एक नया अनुभव मिलेगा।
यह भी पढ़ें- निरीक्षण में कमिश्नर को वेटलैंड के काम व पार्क के टेंडर में मिली गड़बड़ी, LDA इंजीनियर को दी प्रतिकूल प्रवृष्टि
11 करोड़ 70 लाख की लागत से तैयार इस पार्क को चलाने की जिम्मेदारी एलडीए ने अपने अफसर-कर्मियों की जगह एक प्राइवेट कंपनी जेड टेक को दी है। प्राधिकरण की साढ़े 12 एकड़ जमीन पर बनें पार्क को कबाड़ से संवारने वाली यह कंपनी पार्क का संचालन भी करेगी।
यहां बच्चों व बुजुर्गों को भी करनी होगी जेब ढीली
वहीं पार्क में इंट्री के लिए समान्य दिनों (सोमवार से शुक्रवार) में आपको 50 रुपये, जबकि शनिवार, रविवार व सभी सार्वजनिक छुट्टी के दिन सौ रुपये का टिकट खरीदना होगा।
इसके अलावा तीन से 12 साल तक के बच्चों व सीनियर सिटीजन (60 साल से ऊपर) को भी पार्क में प्रवेश करने के लिए यहां टिकट लेना होगा। यह टिकट सामान्य दिनों में 30 रुपये का होगा, जबकि भीड़ वाले दिन यानि वीकेंड व सार्वजनिक अवकाश के मौक पर बच्चों व बुजुर्गों को 50 रुपये देने होंगे।
पार्क खुलने व बंद होने की टाइमिंग क्या होगी इस बारे में अभी एलडीए ने मीडिया को जानकारी नहीं दी है। अगर आप भी इस पार्क में घूमने का मन बना रहें हैं तो एलडीए के अफसरों से संपर्क कर इसकी टाइमिंग के बारे में जानकारी कर लें।
यह भी पढ़ें- जिस पार्क की हरियाली पर LDA हर महीने खर्च कर रहा 54 लाख, निरीक्षण में उपाध्यक्ष को वही मिली बदहाली, ठेकेदार पर लगा जुर्माना, सुधरने को मिलें सात दिन
वहीं एलडीए के मुताबिक वेस्ट-टू-आर्ट थीम पर आधारित इस पार्क में 70 टन निष्प्रयोज्य सामाग्री (कबाड़) से 32 आकर्षक मूर्तियां लगायी गयी हैं, जो विभिन्न वाद्ययंत्रों के आकार में डिजाइन की गयी हैं। इन मूर्तियों को कई तरह के वाद्य यंत्रों के मॉडल के साथ बनाया गया है।
इन यंत्रों के प्रतिरूप के साथ-साथ 41 लाइव म्यूजिकल उपकरण भी स्थापित किये गए हैं,। पार्क में मनोरंजन के लिए ओपन एयर थियेटर भी है। साथ ही बच्चों व युवाओं के लिए फास्ट फॉरवर्ड स्पोर्ट्स एरिना विकसित किया गया है। इसमें बास्केटबॉल, पिकल बॉल, पैडल बॉल कोर्ट, फुटबॉल, क्रिकेट बॉक्स, मिनी गोल्फ शामिल है।