कबीर की मजार पर चादर चढ़ाकर बोले मोदी, कुछ दलों को नहीं चाहिए शांति और विकास

कबीर की मजार

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/संतकबीरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को संत कबीरदास की निर्वाण स्थली मगहर पहुंचे हैं। जहां मोदी ने कबीरदास की समाधि और मजार पर चादर चढ़ाकर शीश नवाया। इस दौरान पीएम ने 24.9375 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली संतकबीर शोध अकादमी का शिलान्यास कर कबीर अकादमी की आधारशिल पट्टिका का अनावरण भी किया। साथ ही मगहर में एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने एकजुट विपक्ष पर जमकर हमला भी बोला।

उन्‍होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल जात-पात के नाम पर समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं। तो कुछ दलों को शांति और विकास नहीं, कलह और अशांति चाहिए, उनको लगता है जितना असंतोष और अशांति का वातावरण बनाएंगे, उतना राजनीतिक लाभ होगा।

विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि’ सत्ता का लालच ऐसा है कि आपातकाल लगाने वाले और उस समय आपातकाल का विरोध करने वाले एक साथ आ गए हैं। ये समाज नहीं, सिर्फ अपने और अपने परिवार का हित देखते हैं।

संतो की वजह से बची हुई है देश की आत्‍मा

वहीं कबीर दास को याद करते हुए मोदी बोले ”कबीर ने जाति-पाति के भेद तोड़े, सब मानुस की एक जाति घोषित किया, अपने भीतर के अहंकार को ख़त्म कर उसमें विराजे और ईश्वर का दर्शन करने का रास्ता दिखाया। सैकड़ों वर्षों की गुलामी के कालखंड में अगर देश की आत्मा बची रही, तो वो ऐसे संतों की वजह से ही हुआ।

यह भी पढ़ें- म्यांमार दौरे पर पहुंचे मोदी ने बहादुर शाह जफर की मजार पर चढ़ाएं फूल

उन्होंने कहा कि संत कबीर धूल से उठे लेकिन माथे का चन्दन बन गए, वो व्यक्ति से अभिव्यक्ति और इससे आगे बढ़कर शब्द से शब्दब्रह्म हो गए। इतना ही नहीं कबीर का सारा जीवन सत्य की खोज और असत्य के खंडन में बीता है। इस दौरान पीएम ने अपने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि भारत की एक-एक इंच भूमि को विकास की धारा से जोड़ा जाए।

योगी समेत तमाम दिग्‍गजों ने लखनऊ में किया स्‍वागत

मोदी आज सुबह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्‍यपाल रामनाईक ने ने मोदी को लाल गुलाब देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान योगी के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, लखनऊ की मेयर संयुक्‍ता भाटिया, मुख्य सचिव राजीव कुमार, डीजीपी ओपी सिंह तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।

कबीर की मजार

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार हेलीकॉप्टर के बेड़े के साथ संतकबीर नगर रवाना हो गए। उनके साथ योगी आदित्यनाथ तथा कैबिनेट मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी व चौधरी लक्ष्मीनारायण भी गए हैं।

यह भी पढ़ें- आखिरकार हाजी अली दरगाह में महिलाओं ने किया प्रवेश

बता दें कि कल गोरखपुर में बरसात के कारण मोदी आज सुबह लखनऊ के एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद हेलीकॉप्टर से संतकबीर नगर के मगहर पहुंचे हैं। जहां उन्‍होंने जाति-पंथ से परे होकर मानवता के धर्म का अनुपालन करने की सीख देने वाले संत कबीरदास की निर्वाण स्थली मगहर में 24 करोड़ 93 लाख 75 हजार रुपये की लागत से बनने वाली संतकबीर शोध अकादमी का शिलान्यास करने के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखा।

यह भी पढ़ें- तीन तलाक को राजनीतिक चश्मे से न देखें: मोदी