आरयू इंटरनेशनल डेस्क। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बीती रात हुए आतंकी हमले में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों की भी मौत हुई है। जिसको लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि दोषियों को हम ढूढ़कर मारेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बयान में हमलावरों को सजा देने की बात की। बाइडेन ने कहा कि इस हमले को अंजाम देने वाले और अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की मंशा रखने वाले ध्यान रखें कि हम तुम्हें बख्शेंगे नहीं। हम यह भूलेंगे नहीं। हम तुम्हें पकड़कर इसकी सजा देंगे। मैं अपने देश के हितों और लोगों की रक्षा करूंगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं, जिन आतंकवादी हमलों के बारे में हम बात कर रहे थे और जिनके बारे में खुफिया तंत्र चिंतित था, उसे आईएसआईएस-के नामक संगठन ने अंजाम दिया।
अफगानिस्तान में दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों द्वारा काबुल हवाई अड्डे के पास किए गए हमलों में कम से कम 90 अफगानी नागरिकों और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 150 से अधिक लोग घायल हैं, जिनमें कईयों की हालत नाजुक है, ऐसे में हमले में जान गंवाने वालों की संख्या में वृद्धि होना तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का खतरा! ब्रिटेन-अमेरिका ने नागरिकों से सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा
बताते चलें कि अफगानिस्तान पर तालिबान का राज स्थापित होने के बाद यह पहला बड़ा धमाका है। तालिबान ने भी इसे आतंकवादी हमला बताया, लेकिन यह सोचने की बात है। अफगानिस्तान से अमेरिकी लोगों की वापसी के अभियान की निगरानी कर रहे जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने कहा कि इन हमलों के बाद भी अमेरिका अपने नागरिकों एवं अन्य को अफगानिस्तान से निकालना जारी रखेगा।
उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं और अफगानिस्तान से बाहर जाने के इच्छुक लोगों को लाने के लिए वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल किए जा रहे हैं। काबुल हवाई अड्डे के पास में हुए आत्मघाती हमले के बाद रनवे को सुरक्षित किया गया। नाटो के सुरक्षाबलों ने आस-पास एक घेरा बनाया और तत्काल प्रभाव से उड़ानों को रोक दिया।
यह भी पढ़ें- बाइडेन ने ठहराया अफगानिस्तान की स्थिति के लिए उसके नेता को जिम्मेदार, तालिबान को दी चेतावनी, नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी कहीं ये बातें
करीब 5,000 लोग हवाई अड्डे पर उड़ानों का इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों पश्चिमी देशों के अधिकारियों ने हमले की आशंका जताई थी और लोगों से हवाई अड्डे से दूर रहने की अपील की थी। इसके कुछ घंटे बाद ही आतंकवादी हमला हो गया। इस हमले की जिम्मेदारी आईएस से संबद्ध इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत ने जिम्मेदारी ली है। यह समूह तालिबान से कहीं अधिक कट्टरपंथी है।