आरयू ब्यूरो,
लखनऊ/शामली। हाल ही में पुलवामा हुए सबसे बड़े आतंकी हमले में शहीद होने वालों के परिजनों से मिलने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी शामली पहुंचीं। उनके साथ कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर भी मौजूद रहें। शामली के मोहल्ला रेलपार शहीद अमित कोरी और शामली के ही गांव बनत में शहीद प्रदीप प्रजापति के आवास पर बेहद सादगी से पहुंचें राहुल और प्रियंका ने उनके परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाने के साथ ही शहीद के परिवार के साथ पूरे देश के खड़ा होने की बात कही।
राहुल गांधी ने शहीद अमित कोरी के पिता, भाई और परिवार के अन्य लोगों से मिलकर उनको सांत्वना दी। राहुल ने उनसे कहा कि आपने अपना सबकुछ देकर अपने बेटे को भारत का सपूत बनाया और उन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी जान देश के लिए न्यौछावर कर दी। इस संकट की घड़ी में हम सब और पूरा देश आपके और आपके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
वही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शहीद अमित कोरी की मां से घर के अंदर जाकर मिली और उनको सांत्वना दी। कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष ने भी अमित कोरी के पिता व अन्य परिवारवालों को सांत्वना दी। परिजनों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजबब्बर ने शहीद अमित कोरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी
यहां के बाद राहुल व प्रियंका सहित कांग्रेस के सभी नेता शामली के ही गांव बनत में शहीद प्रदीप प्रजापति के घर पहुंचें। यहां भी उनके पिता से मिलकर राहुल गांधी ने सांत्वना दी और उनसे कहा कि संकट की इस घड़ी में वह, कांग्रेस और पूरा देश उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि आपके बेटे का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा और यह देश आपके साथ हैै और हमेशा आपका कर्जदार रहेगा।
परिवावालों का हाले जानने के बाद राहुल को पता चला कि शहीद प्रदीप प्रजापति के दो बच्चे हैं एक इंटर में और दूसरा कक्षा नौ में पढ़ रहा है। राहुल गांधी ने उनको आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होगी उसको वह पूरा करेंगे।
वहीं घर के अंदर पहुंची प्रियंका गांधी ने शहीद प्रदीप प्रजापति की पत्नी व अन्य महिलाओं से मिलकर उनका दुख बांटा। साथ ही प्रियंका ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी संभव सहायता वो करेंगी।
यह भी पढ़ें- सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने कहा हम केंद्र सरकार के साथ, आतंकियों से लिया जाए शहीदों का बदला
ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजबब्बर ने भी शहीद प्रदीप प्रजापति के पिता और परिवारवालों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। यहां भी अंत में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं ने शहीद प्रदीप प्रजापति के फोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।