आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के छठें चरण के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर होने वाले मतदान से ठीक पहले शनिवार को सपा ने सत्ताधारी दल भाजपा पर संगीन आरोप लगाएं हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधमंडल ने यूपी के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया है कि कल मतदान के दौरान आजमगढ़ में भाजपा सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर बूथ कैप्चरिंग करा सकती है। इसके अलावा भी सपा ने योगी सरकार पर कई दूसरे आरोप लगाने के साथ ही अपनी मांगें उठाई हैं।
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए सपा के समर्थकों पर डाला जा रहा है दबाव
राजेंद्र चौधरी ने इस संबंध में मीडिया को बताया कि उनकी ओर से सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में ये भी कहा गया है कि आजमगढ़ क्षेत्र से लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि भाजपा की शह पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मतदाताओं को डराने-धमकाने के हथकंडे अपना रहे हैं। पुलिस गांव-गांव में सपा समर्थक, ग्राम प्रधानों, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्यों तथा प्रमुख व्यक्तियों को प्रताड़ित कर रही है। सपा के समर्थकों पर दबाव डाला जा रहा है कि वे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डाले। इतना ही नहीं सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पक्षपातपूर्ण तरीके से रेडकार्ड जारी कर दिए गए है। उत्पीड़न की कार्रवाई में उनके घरों पर छापामारी की जा रही है।
तत्काल दूर हो ईवीएम की खराबी
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मतदान का प्रतिशत पहले से बेहतर हो इसके लिए सपा ने चुनाव आयोग से कुछ जरूरी मांगें भी की है, जैसे कि मतदाता सबसे ज्यादा परेशान ईवीएम में गड़बड़ी के कारण होते है। देर तक इन मशीनों की खराबी से बड़ी संख्या में मतदाता मतदान से वंचित रह जाते है। निर्वाचन आयोग को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि ईवीएम की खराबी तत्काल दूर हो और कोई मतदाता अपना मत देने वंचित न होना पड़े। साथ ही मतदान केंद्रों पर धूप से बचाव के लिए छाया, मेडीकल सुविधा और जल की व्यवस्था सुचारू रूप से भी करने की मांग की गयी है, क्योंकि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और रमजान का भी महीना चल रहा है।
यह भी पढ़ें- EVM की गड़बड़ी व दलित को वोट देने से रोकने पर भड़कीं मायावती ने दिया बड़ा बयान, समर्थकों से भी की ये खास अपील
शिकायतों की गंभीरता को समझते हुए…
इसके अलावा चुनाव आयोग से प्रतिनिधिमंडल ने अनुरोध किया है कि शिकायतों की गंभीरता को समझते हुए तत्काल हस्तक्षेप कर लोकतांत्रिक प्रणाली की निष्पक्षता एवं मतदाताओं की निर्भीकता से मतदान करने की व्यवस्था कराई जाए। जिससे कि लोकतंत्र के इस पर्व में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न की जा सके।
प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र चौधरी के साथ एमएलसी अरविंद कुमार सिंह व समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव भी मौजूद रहें।