अस्‍पताल में डॉक्‍टर पर भड़के अखिलेश, कहा तुम RSS, BJP के हो सकते हो, भागो बाहर, वीडियो वायरल

डॉक्‍टर पर भड़के अखिलेश
डॉक्‍टर पर भड़के अखिलेश।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कन्‍नौज बस हादसे में घायलों से मिलने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान अखिलेश अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर पर भड़क गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में अखिलेश यादव डॉक्टर से कहते हुए सुने जा रहे हैं, ‘तुम मत बोलो तुम सरकारी आदमी हो, हम जानते हैं क्या होती है सरकार। भाग जाइए यहां से बाहर।

यह भी पढ़ें- बस अग्निकांड पर अखिलेश ने कहा, योगी सरकार ने सपा सरकार में बना फायर स्‍टेशन बंद नहीं करवाया होता तो हादसे में बच सकती थीं जानें

दरअसल अखिलेश यादव जब मरीज से बात करते हैं तो वहां मौजूद डॉक्‍टर जवाब देतें हैं। जिसपर सपा मुखिया कहते हैं, ‘तुम मत बोलो, इसलिए मत बोलो क्योंकि तुम सरकार के आदमी हो। तुम्हे नहीं बोलना चाहिए कुछ भी। तुम सरकार का पक्ष नहीं ले सकते। तुम बहुत छोटे अधिकारी हो। बहुत छोटे कर्मचारी हो। आरएसएस के हो सकते हो, बीजेपी के हो सकते हो, लेकिन ये बात नहीं कह सकते वो क्या कह रहा है और तुम मुझे नहीं समझा सकते। दूर हो जाओ एकदम, एकदम दूर हो जाओ। एकदम हट जाइए यहां से, भाग जाइए यहां से बाहर, बाहर भाग जाओ यहां से।’

यह भी पढ़ें- दुखद: कन्‍नौज बस अग्निकांड के बाद किसी परिवार के पांच तो किसी के दो सदस्‍यों का नहीं चल रहा पता, कुल नौ यात्रियों की तलाश में भटक रहें परिजन

इतना ही नहीं अखिलेश यादव वहां मौजूद लोगों से पूछा कि किस पोस्‍ट पर है। जवाब मिला कि वह एमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर है। इसपर अखिलेश ने सवाल किया कि कहां के रहने वाले हैं गोरखपुर के इसीलिए किसकी साइड ले रहे हैं।

बता दें कि, अखिलेश यादव कन्नौज हादसे के घायलों और उनके परिजनों से मिलने कन्नौज के अस्पताल पहुंचे थे। इसी दौरान हादसे में सरकार की ओर से मृतकों और घायलों को मुआवजा देने की बात आई। वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि अखिलेश के पीछे खड़ा डॉक्टर कहता है कि मुआवजा तो दिया जा चुका है। डॉक्टर की इसी बात पर अखिलेश भड़क जाते हैं और उससे बाहर चले जाने के लिए कहते हैं।

मामला जानने के लिए नीचें देखें वीडियो-

यह भी पढ़ें- कन्‍नौज बस हादसा: पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजीं गयीं हड्डियों की पोटलियां, DNA से होगी शिनाख्‍त व पता चलेगी मृतकों की संख्‍या