आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी सरकार के चार साल की गिनाई गई उपलब्धियों पर शनिवार को लोकदल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए योगी सरकार के चार लाख सरकारी नौकरियां देने के दावे को गलत बताया है। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्यों प्रदेश सरकार को दो बार रोजगार के सवाल पर किए अपने ट्वीट हटाने पड़े।
लोद अध्यक्ष ने आगे कहा है कि कामयाबी के झूठे आंकड़ों पर सरकार प्रदेश की जनता का जितना पैसा लुटा रही है उसे सही मायने में प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों पर खर्च किया होता तो इस तरह की प्रचार की जरूरत नहीं होती प्रदेश सरकार का मॉडल विफल रहा। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ घोषणानाथ बनकर रह गयी है।
यह भी पढ़ें- ख्वाजा मोईनुद्दीन पर अभद्र टिप्पणी करना है आपराधिक कृत्य, अमिश देवगन को नौकरी से निकाले न्यूज चैनल: RLD
योगी सरकार पर हमला बोलते हुए सुनील सिंह ने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं गन्ने का इस सरकार के कार्यकाल में एक रुपए भी दाम नहीं बढ़ाया गया और उनको करोड़ों रुपए का भुगतान नहीं हुआ धान और गेहूं की सरकारी खरीद में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ सोनभद्र मिर्जापुर चंदौली और बुंदेलखंड जैसे क्षेत्र आज भी पानी के लिए तरस रहे हैं बुनकारी समय छोटे मझोले उद्योग तबाह हो गए हैं।
सरकार से असहमति व्यक्त करने वालों से लिया जा रहा बदला
सुनील सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज व लोकतंत्र खत्म है पूरे प्रदेश में अपराधी हिस्ट्रीशीटर के हौसले बुलंद है। सरकार से असहमति व्यक्त करने वालों से राजनीतिक बदला लिया जा रहा है हाई कोर्ट तक के आदेश भी इस सरकार के लिए कोई मायने मतलब नहीं रखते इसलिए सरकार की जनविरोधी धनात्मक नीतियों के खिलाफ और उसके कार्यकाल की सच्चाई जनता को बताने का काम करती रहेगी। लोकदल पूरे प्रदेश में तीनों काले कृषि कानून व एमएसपी पर कानून बनाने के लिए आयोजित हो रही किसान महा पंचायतों में हिस्सेदारी करता रहेगा।