कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना पर CM योगी ने जताया दुख, कहा- ‘मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ’

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार को एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया। साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

यह भी पढ़ें- तीन ट्रेनों की टक्कर में मृतकों की संख्या 288 तक पहुंची, करीब हजार यात्री घायल

मालूम हो कि सोमवार सुबह सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निकलकर कुछ दूरी पर आगे बढ़ी थी, जैसे ही ट्रेन रंगापानी इलाके में पहुंची। पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रेन के डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए। वहीं एक बोगी की तो परखच्चे उड़ गए। खबर लिखे जाने तक नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अधिकारियों ने 60 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। वहीं 15 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। शुरुआती तौर पर पता चला है कि सिग्नलिंग की समस्या के कारण मालगाड़ी उसी लाइन पर चली गई थी।

यह भी पढ़ें- अब पश्चिम बंगाल में हुआ भीषण ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 15 यात्रियों की मौत, दर्जनों घायल