कानपुर: डंपर में घुसी कार, दो युवतियों समेत पांच की मौत, ड्राइवर का एकाएक ब्रेक लगाना बना हादसे की वजह

डंपर में घुसी कारडंपर में घुसी कार

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। एक ऑल्टो कार डंपर में पीछे से जा घुसी टक्कर में दो युवतियों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम और अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और मृतकों को कार से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। हादसे की वजह डंपर चालक का एकाएक ब्रेक मारना बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कानपुर-इटावा एलिवेटेड हाईवे पर सोमवार सुबह लगभग नौ बजे पनकी थाना क्षेत्र के भौती ढाल के पास एक डंपर द्वारा अचानक ब्रेक लगाई, जिससे डंपर के पीछे चल रही कार उसमें जा टकराई, इसके बाद दोनों वाहनों के पीछे चल रहे ट्राला ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दो ट्रकों के बीच कार के एक्सीडेंट में परखच्चे उड़े गए।

इस भीषण दुर्घटना में कार सवार ड्राइवर सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मरने वालों में चार छात्र शामिल हैं, जो एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। हादसा देख स्थानीय लोगों और अन्य राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस की टीम और अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और मृतकों को कार से बाहर निकाला। मृतकों में चार लोग पीएस‌आइटी के छात्र हैं, जिसमें दो छात्राएं भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान प्रतीक सिंह, गरिमा, सतीश, आयुषी व चालक विजय साहू के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- UP में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, छह यात्रियों की मौत, 15 घायल

मौके पर पहुंचे डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद, डंपर और ट्राला के चालक मौके से फरार हो गए। इस दुर्घटना के कारण एलिवेटेड हाईवे पर लगभग 22 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे ढाई घंटे की मशक्कत के बाद खोला गया। इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- UP: तेज रफ्तार ट्रक-DCM में भीषण टक्कर, दोनों ड्राइवर समेत तीन की मौत